Punjab Police Recruitment News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को प्रदेश में 10 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी पर नजर रखने के लिए सीमाओं पर लगभग 3,000 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित कैमरे लगाए जाएंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार,  सीएम मान ने पुलिस, कानून और न्याय और गृह मामलों के विभागों में 443 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित समारोह को संबोधित करते हुए ये ऐलान किए हैं. 


पंजाब पुलिस में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही पुलिस की कमी को दूर करने के लिए हर साल 1,800 कॉन्स्टेबल और 300 उप-निरीक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है कि पंजाब पुलिस राज्य के तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को अच्छी नींद सुनिश्चित करने के लिए अपना कर्तव्य निभा रही है.


सीएम मान ने कहा कि जब से मैंने पदभार संभाला है, उनकी सरकार पुलिस बल के उन्नयन पर बड़ा जोर दे रही है. वैज्ञानिक तर्ज पर पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से इसके लिए 45 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.


भगवंत मान ने कहा कि पहली बार, सीमा पार से दवाओं, हथियारों और अन्य चीजों की तस्करी पर नजर रखने के लिए सीमाओं पर लगभग 3,000 एआई-सक्षम कैमरे लगाए जाएंगे. राज्य सरकार जल्द ही पंजाब पुलिस में 10,000 और पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी, जिसके लिए अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है.


‘ढाई साल में 44,250 युवाओं को दी सरकारी नौकरियां’
सीएम मान ने कहा कि सरकार ने पिछले ढाई साल में युवाओं को 44,250 सरकारी नौकरियां देकर एक नया मानदंड स्थापित किया है. भर्तियां पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाकर की गई हैं और कड़ी प्रतिस्पर्धा में परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद युवाओं को नौकरियां दी गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का पहले दिन से एकमात्र एजेंडा युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर उन्हें सशक्त बनाना रहा है. 


नौकरी पत्र पाने वाले सभी 443 युवाओं को बधाई देते हुए सीएम मान ने उम्मीद जताई कि ये युवा अधिकारी राज्य के प्राचीन गौरव को बहाल करने में योगदान देंगे. उन्होंने कहा, पिछले ढाई साल में लोगों ने सरकार की जन-समर्थक नीतियों में विश्वास जताया है, जिसके कारण कर संग्रह बढ़ा है. सीएम मान ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को कुशलतापूर्वक बनाए रखने के लिए पहली बार स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) को 410 हाईटेक वाहन दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: ‘जंतर-मंतर पर जिनके लिए एक...’, विनेश फोगाट की जीत पर बजरंग पूनिया ने किस पर किया तंज?