पंजाब पुलिस ने पठानकोट में बीती रात देखे गए सात संदिग्धों में से एक संदिग्ध का स्कैच जारी किया है. पठानकोट के गांव फंगतोली में ये संदिग्ध देखे गए थे. जिस महिला ने संदिग्ध ने पानी मांगा था उसके द्वारा जी गई जानकारी पर पुलिस ने स्कैच जारी किया है.


पुलिस-सेना का ज्वाइंट सर्च जारी


महिला से पानी मांगने के बाद ये संदिग्ध जंगल की ओर चले गए. महिला के जो जानकारी दी उसी के आधार पर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस के साथ-साथ सेना की टीमें भी सर्च ऑपरेशन में जुट गई है.ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 


राहुल गांधी से मुलाकात के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का बड़ा बयान, जानें क्या बोले?


हिमाचल के नजदीक पड़ता है इलाका


पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं ये संदिग्ध दहशतगर्द तो नहीं थे. शुरुआत जांच में पुलिस ने बताया कि जहां से इन संदिग्धों ने पानी मांगा वो घर पहाड़ी पर था. ये इलाका हिमाचल प्रदेश के नजदीक पड़ता है, ऐसे में यहां पर पहाड़ देखे जा सकते हैं. दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर है. इंटरनेशनल बॉर्डर से ये इलाका करीब 50 किलो मीटर की दूरी पर है.


पिछले दिनों भी दिखे थे दो संदिग्ध


इस घटना के बाद पूरा पठानकोट अलर्ट हो गया है. जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी घटनाओं के बीच इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन चौंकन्ना है. पिछले दिनों दो संदिग्ध देखे गए थे और उनके पास हथियार भी था. ये संदिग्ध भी पानी मांगने गए थे. 


महिला की जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध जंगल की ओर चले गए और जंगल को खंगाला जा रहा है. पिछली बार जो दो संदिग्ध देखे गए थे उन्होंने एक महिला से खाना भी मांगा था.  गंदला लाहड़ी गांव के एक किसाने बताया था कि वो देर रात खेत में धान की फसल को पानी दे रहा था. इसी दौरान सेना की ड्रेस में उसे संदिग्ध दिखाई दिए थे.