Punjab Police SI & Constable Exam 2022: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने नोटिस जारी करके एसआई और कॉन्सटेबल पदों (Punjab Police SI & Constable Exam 2022) के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखें साफ कर दी हैं. पंजाब पुलिस द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल पदों (Punjab Police Recruitment 2022) के लिए परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर 2022 से किया जाएगा. 24 सितंबर से शुरू होकर ये एग्जाम 30 सितंबर 2022 तक चलेंगे. ये एग्जाम सीबीटी मोड में लिया जाएगा यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा.


इतने पदों पर होगी भर्ती –
डिटेल्ड नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है - punjabpolice.gov.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Punjab Police SI & Constable Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 2607 पद भरे जाएंगे. इनमें से 267 पद सब-इंस्पेक्टर के हैं और 2340 पद कॉन्सटेबल के हैं.


जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड –
इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी कैंडिडेट्स को पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ये भी जान लें कि कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा के संपन्न होने के बाद कैंडिडेट्स को वीवा वॉयस/ इंटरव्यू टेस्ट देना होगा. इसके संबंध में जानकारी जल्द ही दी जाएगी.


डिटेल्स दिए होंगे प्रवेश-पत्र पर –
कैंडिडेट ये जान लें कि प्रवेश- पत्र पर एग्जाम की गाइडलाइंस से लेकर अन्य सभी डिटेल्स दिए होंगे. इसलिए कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठने के लिए न केवल समय से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें बल्कि उनमें दिए निर्देश भी ठीक से पढ़ लें. इसे डाउनलोड करने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें. परीक्षा से संबंधित सभी ताजा अपडेट्स जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं.


यह भी पढ़ें:


CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक


Haryana Board 10th 12th Exam 2023: हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख घोषित, जानें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI