Punjab Glorifying Weapons: पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार गन कल्चर को लेकर काफी सतर्क और उसने सोशल मीडिया पर फोटो डालने वालों पर कार्रवाई की है. हालांकि अब पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार संग फोटो डालने वालों को राहत दी है. पंजाब पुलिस ने सभी से अपील की है कि अगले 72 घंटों में जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर हथियारों संग फोटो डाले हैं वह अपनी स्वेच्छा से इन फोटो को हटा लें.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने निर्देश दिया किया है पंजाब में अगले 3 दिनों तक हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी. इस समय तक लोग सोशल मीडिया से इस तरह के पोस्टों को आसानी से हटा लें. इसे लेकर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर लिखा- "सभी से अपील है कि अगले 72 घंटों में स्वेच्छा से अपने सोशल मीडिया हैंडल से किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को हटा दें. सीएम पंजाब ने निर्देश दिया है कि पंजाब में अगले 3 दिनों तक हथियारों के महिमामंडन के लिए कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी, ताकि लोग इस तरह की पोस्ट को हटा सकें."
पंजाब सरकार ने भड़काऊ भाषण देने और हथियारों के प्रदर्शन पर लगाई है रोक
बता दें कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पंजाब पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर रही है. राज्य में इस तरह के मामले विभिन्न जिलों से देखने को मिल रहे हैं. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को तीन अलग-अलग मामलों में नवांशहर में भी तीन लोगों के खिलाफ हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर एफआईआर दर्ज की. जिसमें सदर नवांशहर, बलाचौर और राहों ब्लॉक में मामले दर्ज किए गए. पंजाब पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने और हथियारों के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर भी रोक लगा दी है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.