Punjab Police: पपलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को चेतावनी दी है. पंजाब पुलिस के ट्विटर हैंडल से एक "The Boys" थीम पर आधारित एक मीम वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में अमृतपाल और पपलप्रीत साथ दिखाई दे रहे है. दोनों की कुछ तस्वीरें भी दिखाई गई है. वीडियो में पपलप्रीत अमृतपाल के पीछे जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है. 14 सेकेंड के इस वीडियो में लास्ट में दिखाई देता है कि पुलिस पपलप्रीत को गिरफ्तार करके ले जा रही है. जिसकी बाद स्क्रीन पर "The Punjab Police" लिखा हुआ आता है. 


14 सेकेंड के इस वीडियो को पंजाब पुलिस के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए अमृतपाल के लिए लिखा गया है कि तुम भाग सकते हो लेकिन कानून के हाथ से बच नहीं सकते. वहीं इस ट्वीट के माध्यम से लोगों से शांति और सोहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई है.



 


पपलप्रीत को भेजा गया डिब्रूगढ़ जेल


आपको बता दें कि अमृतपाल के करीबी पपलप्रीत सिंह को सोमवार को  अमृतसर के कत्थूनंगल से गिरफ्तार किया गया था. अमृतपाल और पपलप्रीत पुलिस को चकमा देकर साथ में भी भागे थे. आईडी सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि पप्पलप्रीत पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है और गिरफ्तारी के बाद उसे मंगलवार को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. उसपर पहले से 6 और मामले भी दर्ज है. पपलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब पुलिस को अमृतपाल से जुड़े कई राज पता लगने में मदद मिलेगी. पपलप्रीत ही था जिसने अमृतपाल के फरार होने के बाद उसके लिए नए-नए ठिकानों की तलाश की थी.


‘पुलिस की बर्बरता से बचने के लिए भागे’


सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद जब पपलप्रीत से पूछा गया कि वो क्यों भागे थे तो उसने कहा कि पुलिस की बर्बरता से बचने के लिए वो भाग रहे थे. सूत्रों का कहना है कि पपलप्रीत ने दावा किया है कि हमारा एक समय पर सरेंडर करने का विचार था. लेकिन इस समय उसका अमृतपाल से कोई संपर्क नहीं है. पिछले हफ्ते वो दोनों अलग-अलग हो गए थे. 


यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा में भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार! पारा जाएगा 40 पार, पंजाब में 16-17 अप्रैल को बारिश के आसार