Punjab Policeman Allegation On Sidhu: चुनावी माहौल के बीच लगभग डेढ़ महीने पहले एक थानेदार को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के विवादास्पद बयान पर आपत्ति जताने वाला पुलिसकर्मी संदीप सिंह डोप टेस्ट (Dope Test) में पॉजिटिव निकला है. बता दें कि नशीली दवाओं को इस्तेमाल करने वाले लोगों का डोप टेस्ट किया जाता है.


जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी संदीप सिंह को एक महिला से मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में लिया था. एक महिला ने आरोप लगाया था कि हेड कांस्टेबल संदीप सिंह ने नशे की हालत में उसके साथ मारपीट की है. इस शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने संदीप सिंह को हिरासत में ले लिया. पुलिस को जांच के दौरान संदेह हुआ कि संदीप सिंह नशा करता है. इसके बाद पुलिस ने उसका सिविल अस्पताल से डोप टेस्ट (डोप परीक्षण) करवाया. जो पॉजिटिव पाया गया है.


क्या था पूरा मामला


एसीपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि संदीप सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं. बता दें संदीप सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के कथित तौर पर पुलिसकर्मी की पैंट गीली करने का विरोध किया था. उसने इसे लेकर बाकायदा एक वीडियो जारी करके विरोध जताया था. हेड कांस्टेबल संदीप सिंह कोतवाली थाने के अधीन पड़ते माता लौंगा वाली मंदिर के बाहर तैनात क्विक एक्शन टीम का सदस्य है. वहीं अब उसने नवजोत सिंह सिद्धू पर मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगा दिए हैं.


Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ने की अमित शाह से मुलाकात, बीबीएमबी और यूक्रेन के बच्चों का मुद्दा उठाया


सिद्धू पर रिपोर्ट प्रभावित करने का लगाया आरोप


संदीप ने आरोप लगाया है कि सिद्धू राजनीतिक शक्तियों का गलत प्रयोग कर रहे हैं. अस्पताल में डोप टेस्ट करने वाले भी सिद्धू के ही डॉक्टर हैं. उनके डोप टेस्ट की रिपोर्ट भी डॉक्टर सिद्धू के कहने पर ही बनाएंगे. वहीं अब इस मामले में पंजाब का माहौल एक बार फिर से गरमाता दिख रहा है.


Fuel Prices: क्या चुनावी नतीजों के बाद बढ़ जाएंगे तेल के दाम ? पेट्रोलियम मंत्री ने दिया बड़ा बयान