Punjab News: कांग्रेस (Congress) की पंजाब (Punjab) इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने केंद्र द्वारा कराए गए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई ना देकर चुप्पी साधने को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधा. एनएएस-2021 की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है. सर्वे में पंजाब को कक्षा तीन, पांच, आठ में सभी विषयों में पहला स्थान और 10वीं में गणित में पहला स्थान मिला है. एनएएस केन्द्र ने 12 नवंबर, 2021 को कराया था.


एनएएस छात्रों की उपलब्धियों का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किया जाने वाला सर्वेक्षण है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई नहीं देने पर मुख्यमंत्री मान की खिंचाई की. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘सभी पंजाबियों के लिए गर्व के इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की चुप्पी पर मुझे आश्चर्य हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार बहरी हो गयी है और उसे दिल्ली मॉडल के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा है, जिसे पंजाब ने बहुत पीछे छोड़ दिया है.’’


Punjab Farmer Protest: पंजाब में किसानों का बाबा बकाला पर धरना प्रदर्शन, अमृतसर दिल्ली रेलवे यातायात हुआ बन्द


शिरोमणि अकाली दल ने पूछे ये सवाल


इससे पूर्व शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा (Daljit Singh Cheema) ने मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के सरकारी स्कूलों (Punjab Govt Schools) के छात्रों को न सिर्फ बधाई दें, बल्कि उन्हें बदनाम करने के लिए उनसे माफी मांगें. उन्होंने कहा कि देश के शिक्षा तंत्र की सेहत और शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने वाले सर्वे में पंजाब के छात्रों ने दिल्ली के अपने समकक्षों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.


Punjab News: कांग्रेस को लग सकता है एक और झटका, सुनील जाखड़ के बाद इस दिग्गज नेता ने दिखाए बागी तेवर