Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में की गई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब की तरक्की को देखते हुए तमाम विपक्षी दल एक मंच पर इकट्ठा हो गए हैं. उन्होंने ऐसा क्या बुरा किया है. सवा साल में कोई भी एक रुपए भी लेने का उस पर आरोप नहीं लगा पाया है.


सीएम मान ने कहा विपक्षियों को लगा की अब ये कई साल जाने वाला नहीं है इसलिए सब इकट्ठा हो गए. जब जंगल के सारे जानवर नदी के एक किनारे खड़े हों, तो कल्पना कीजिए कि एक शेर दूसरी तरफ खड़ा है. उन्होंने पंजाब की जनता को शेर बताया और कहा कि एक तरफ वो खड़े है इसलिए इन विपक्ष वालों की एंट्री नहीं होने देते. 


‘दफ्तरों में कर्मचारियों की कमी होगी पूरी’
सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम पंजाब के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की कमी को पूरा करेंगे. कार्यालयों में स्टाफ की कमी से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए अधिक से अधिक कर्मचारियों की भर्ती करेंगे. पंजाब का कोई भी अस्पताल ऐसा नहीं रहेगा जहां डाक्टरों की कमी रहे, कोई भी स्कूल ऐसा नहीं होगा जहां शिक्षकों की कमी हो. जो भी अफसर पंजाब सरकार से सैलरी लेता है उन्हें चाहे चंडीगढ़, फाजिल्का या तरनतारण मिले ड्यूटी जरूर मिलेगी.


‘सरकारी स्कूलों को सुधरा रिजल्ट’
सीएम भगवंत मान ने कहा कि  पंजाब के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट अब सुधर रहा है. टॉप करने वाले बच्चों को 51 हजार रुपए की इनामी राशि दी जा रही है. सरकारी स्कूलों में 2 लाख से ज्यादा दाखिले हो सकते हैं. अब शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेज रहे हैं. 


‘एक साल में 35 जच्चा बच्चा केंद्र खोले गए’
सीएम मान  ने कहा कि हमने एक साल में 35 जच्चा बच्चा केंद्र खोले हैं और पूरे पंजाब में 45 केंद्र खोले जाएंगे. हमने इन केंद्रों को मां और बच्चे की पूरी देखभाल करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया है. पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य क्षेत्र की उपेक्षा की थी. इसके अलावा सीएम मान ने पंजाब सरकार की अन्य कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: दूसरी शादी वाले बयान पर CM भगवंत मान ने साधा निशाना, नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कही ये बड़ी बात