Punjab Politics: कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्यपाल ना बनाकर अब क्या जिम्मेदारी दे सकती है बीजेपी, क्या होगी नई रणनीति
Punjab News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा रविवार को 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बड़ा फेरबदल किया गया. लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के राज्यपाल बनने की चर्चाओं पर विराम लग गया.
![Punjab Politics: कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्यपाल ना बनाकर अब क्या जिम्मेदारी दे सकती है बीजेपी, क्या होगी नई रणनीति Punjab Politics big blow of bharatiya janata party to captain amarinder singh Punjab Politics: कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्यपाल ना बनाकर अब क्या जिम्मेदारी दे सकती है बीजेपी, क्या होगी नई रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/9fd5f03836cc3ebdcff051ed8dd9fc3e1676279532171449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बड़ा फेरबदल किया. बीजेपी के कई बड़े नेताओं को राज्पाल नियुक्ति किया गया. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हुए इस फेरबदल में कई बड़े अधिकारियों को राज्यपाल का पद मिला. लेकिन एक नाम ऐसा था जिसकी राज्यपाल बनने की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. बीजेपी के उस वरिष्ठ नेता को राज्यपाल का पद अभी तक नहीं मिल पाया वो नाम है कैप्टन अमरिंदर सिंह.
कैप्टन को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है बीजेपी
पिछले काफी दिनों से उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन कल उन सब चर्चाओं पर विराम लग गया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा तो मंजूर कर लिया गया लेकिन कैप्टन को राज्यपाल नहीं बनाया गया. अब माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को राज्यपाल नहीं बनाया गया इसके पीछे एक बड़ी वजह है. बीजेपी अब उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती है. जिस वजह से उन्हें राजपाल का पद नहीं दिया गया.
अब सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि बीजेपी कैप्टन को वो बड़ा पद पंजाब में ही देना चाहती है या फिर केंद्र में. अब इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब में पार्टी को मजबूत करने में जुटी है. कैप्टन को राज्यपाल की जिम्मेदारी ना सौंपे जाने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि बीजेपी पंजाब में कैप्टन का प्रभावी असर मानती है तो वो उन्हें लोकसभा चुनाव में साथ लेकर चलना चाहती है.
कैप्टन ने दिया था ये बयान
वही आपको बता दें कि राज्यपाल बनने की चर्चाओं को लेकर जब कैप्टन से बात की गई थी तो उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी उन्हें केंद्र में मंत्री बनाए या फिर किसी राज्य का राज्यपाल, पीएम जहां चाहेंगे, वो उस पद की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana News: शादी में नहीं मिली कार तो दूल्हा हुआ फरार, भागने के लिए बनाया ये बहाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)