Punjab Politics: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, इन 3 नेताओं को दी गई नई जिम्मेदारी
Bjp Preparation: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने लोकसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भारती को प्रभारी, केवल सिंह ढिल्लों और विधायक जंगीलाल महाजन को सह प्रभारी नियुक्त किया है.
![Punjab Politics: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, इन 3 नेताओं को दी गई नई जिम्मेदारी Punjab Politics BJP Jalandhar Lok Sabha By-election Preparation Begins New Responsibility Given Three Leaders Punjab Politics: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव के लिए BJP की तैयारी शुरू, इन 3 नेताओं को दी गई नई जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/973f4ca98b25c12272a78bb7adc35b651676137703133650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jalandhar Lok Sabha By-election: पंजाब के जालंधर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी लोकसभा चुनाव में यह सीट जीतने के लिए लगातार मेहनत कर रही है. जीत के लिए हर पहलू पर बारीकी नजर रखी जा रही है. इतना ही नहीं, अब तो एक केंद्रीय मंत्री की भी नियुक्ति कर दी गयी है, जो चुनाव के दौरान हर पहलू पर नजर रखेंगे और पार्टी को जीत दिलाने के लिए रणनीति बनाएंगे और उसे जमीन पर उतारेंगे भी.
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भारती को बनाया प्रभारी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी और दो सह प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं. लोकसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भारती को प्रभारी बनाया गया है. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों और मुकेरियां के विधायक जंगीलाल महाजन को सह प्रभारी नियुक्त किया है. अब पार्टी का ध्यान उम्मीदवार चयन और चुनाव की तैयारियों पर है. इसके लिए माइक्रो मैनेजमेंट पर भी बल दिया जा रहा है.
कांग्रेस सांसद के निधन से खाली हुई थी सीट
जानकारी हो कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जालंधर के सांसद चौधरी संतोख सिंह के निधन के बाद लोकसभा सीट खाली हो गई थी. इसे देखते हुए कांग्रेस को सहानुभूति वोटों का सहारा दिख रहा है. इसमें कोई दो राय भी नहीं कि कांग्रेस सहानुभूति वोटों के सहारे इस चुनाव को जीतने की रणनीति पर काम कर रही है.
आप का दावा भी मजबूत
इधर, आम आदमी पार्टी भी यहां से अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. आप को यकीन है कि हमने चुनाव में किये अपने कई वादे पूरे किये हैं, इसलिए वह जीत के प्रति आश्वस्त भी दिख रही है. आम आदमी पार्टी भी अपने तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. अब देखना यह है कि तीनों पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कब करती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi: 'जहां AAP की सरकार, वहां के स्कूलों को बनाएंगे सर्वश्रेष्ठ', पंजाब और दिल्ली को लेकर बोले अरविंद केजरीवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)