Punjab Politics: बीजेपी नेता अश्विनी शर्मा ने बोला मान सरकार पर हमला, कहा- राज्य में कानून का शासन नहीं
Punjab Politics: अश्विनी शर्मा ने कहा, "आज, राज्य में कानून का शासन नहीं है. शांति, भाईचारे और सौहार्द्र के दुश्मन अपना सिर उठा रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं बीतता, जब लूट, चोरी आदि की घटना नहीं होती."
Ashwani Sharma Attacks on AAP Government: पंजाब (Punjab) में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा (Ashwani Sharma) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कानून का शासन नहीं रह गया है, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) कहीं और चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं. उन्होंने पंजाब में छह माह पुरानी आप सरकार की निंदा करते हुए कहा कि वह विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है.
अश्विनी शर्मा ने कहा, "आज, राज्य में कानून का शासन नहीं है. शांति, भाईचारे और सौहार्द्र के दुश्मन अपना सिर उठा रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं बीतता, जब लूट, चोरी आदि की घटना नहीं होती. हर पंजाबी असुरक्षित महसूस कर रहा है." उन्होंने राज्य में मादक पदार्थों पर रोक नहीं लगा सकने को लेकर भी आप सरकार पर हमला बोला. इससे पहले पठानकोट से विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने पंजाब के विधायकों को सैलरी मिलने में देरी के मामले पर कहा कि हमें सैलरी मिले ना मिले, लेकिन कर्मचारियों को सैलरी समय पर मिल रही है या नहीं, ये ज्यादा जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब पुलिस ने बरामद की 6 पिस्टल, जेल में बंद 2 गैंगस्टरों ने बताई थी ये बात
मुझे अपने पंजाबी भाइयों की चिंता: अश्विनी शर्मा
अश्विनी शर्मा ने कहा कि आप ने आंदोलन कर रहे जिन लोगों से वादे किए थे, उनका क्या हाल है. किसानों से किए वादे भी आप ने पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि मंडियों के अंदर किसान अपनी फसल के साथ धक्के खा रहा है, उनको भी पेमेंट नहीं हो पा रही है और अब पंजाब के लोग भी समझ गए, कि ये लोग सिर्फ झूठे वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी सैलरी की चिंता नहीं है, मुझे अपने पंजाबी भाइयों की चिंता है.