Punjab News: पंजाब सरकार में मंत्री फौजा सिंह ने दिया इस्तीफा, मान कैबिनेट में फिर होगा फेरबदल
Punjab News: पंजाब में कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह के इस्तीफे के बाद एक बार फिर पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा. आज शाम शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा.
Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रिमंडल में एक बार फिर फेरबदल हो सकता है. भगवंत मान सरकार के मंत्रिमंडल में फिर बदलाव हो सकते हैं. है. कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह के इस्तीफे के बाद यह फैसला लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब राजभवन के एक साधारण कार्यक्रम में आज शाम को नए मंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
मैं पार्टी का वफादार सिपाही- फौजा सिंह
फौजा सिंह सरायरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देते हुए कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी ने कहा कि वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं और रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. नए चेहरों को मौका मिल सकता है. आज शाम 5 बजे से पहले राज्यपाल आवास पर सादे कार्यक्रम में शपथ दिलाई जा सकती है. वही आपको बता दें कि मंत्री फौजा सिंह सरारी का कुछ माह पहले एक ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें दावा किया गया था कि इस ऑडियो टेप में सरारी किसी से 'जबरन वसूली की प्लानिंग' रहे थे. जिसको लेकर विपक्ष ने सरकार को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया था. हालांकि फौजा सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए लीक ऑडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश का एक हिस्सा बताया था.
भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने भी दिया था इस्तीफा
वहीं आपको बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भी पहले बर्खास्त किया जा चुका है. भ्रष्टाचार के आरोप के बाद उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया था. जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. इस दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला ने कहा था कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति से एक पैसा नहीं लिया और ना ही कभी मांगा है हर व्यक्ति को परीक्षा देनी पड़ती है वह भी देंगे उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा है.