PM Modi’s Security Breach: बुधवार (5 जनवरी) को पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इस मुद्दे को लेकर केंद्र और पंजाब सरकार के बीच जुबानी जंग भी छिड़ी हुई है. इन सबके बीच राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूर्व गृह मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल का उदाहरण देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है और इस विवाद को और हवा दे दी है.


सीएम चन्नी ने ट्वीट कर कसा तंज


बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को बिना पीएम मोदी का नाम लिए सरदार पटेल की तस्वीर के साथ ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि,  जिसे अपने कर्तव्य से ज्यादा अपने जीवन की चिंता है, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए.






प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा था


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी राज्य में 5 जनवरी को फिरोजपुर का दौरा करने और 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने का कार्यक्रम था. लेकिन कार्यक्रम के दिन हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क जाम किए जाने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंस गया था. इस वजह से पीएम मोदी का फिरोजपुर का दौरा  कैंसल कर दिया गया. वहीं इस घटना के बाद से बीजेपी और पंजाब सरकार के बीच वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है.


गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट


वहीं गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 6 जनवरी को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है.गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.  


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां


Uttarakhand Covid Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में नई गाइडलाइंस, जानें क्या रहेंगी पाबंदियां?