(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: फौजा सिंह सरारी के इस्तीफे के बाद नए मंत्री ने ली शपथ, सरकारी विभागों में हुए फेरबदल
Punjab Politics: बलबीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली और उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आवंटित किया गया. उच्च शिक्षा विभाग गुरमीत सिंह मीत हायर से लेकर हरजोत बैंस को दिया गया.
Punjab Government: पंजाब के बागवानी मंत्री फौजा सिंह सरारी के शनिवार को इस्तीफे के बाद बलबीर सिंह (Balbir Singh) ने मंत्री पद की शपथ ली और उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आवंटित किया गया. पटियाला ग्रामीण से विधायक बलबीर सिंह पेशे से आंखों के सर्जन हैं. नई नियुक्ति के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी विभागों का पुनर्आवंटन किया है.
स्वास्थ्य विभाग का प्रभार संभाल रहे चेतन सिंह जौरामाजरा को उन सभी विभागों का प्रभार दिया गया है जो सरारी के पास थे. वहीं उच्च शिक्षा विभाग गुरमीत सिंह मीत हायर से लेकर हरजोत बैंस को दिया गया है. बैंस के खान और भूविज्ञान विभाग हेयर को दे दिए गए.
अभी तक दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
जबरन वसूली के मामले में नाम सामने आने के बाद सरारी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. वह 9 महीने पुरानी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से इस्तीफा देने वाले दूसरे मंत्री हैं. इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में कैबिनेट से हटा दिया गया था.
सारारी को जुलाई 2022 में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. हालांकि, सितंबर में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्हें कथित तौर पर खाद्यान्न ट्रांसपोर्टरों को फंसाने के लिए जबरन वसूली की योजना पर चर्चा करते सुना गया था. ऑडियो क्लिप को उनके करीबी सहयोगी तरसेम लाल कपूर ने लीक किया था. सारारी हमेशा कहते रहे हैं कि ऑडियो क्लिप से छेड़छाड़ की गई है.
क्या था मामला?
जबरन वसूली मामले में उनकी एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. बता दें कि इस क्लिप को खुद तरसेम कपूर ने लीक किया था. तरसेम सरारी द्वारा उसके एक करीबी को पुलिस से नहीं बचाने को लेकर नाराज था. वीडियो वायरल होने के बाद तरसेम ने मीडिया से कहा था कि सरारी ने पहली बार भ्रष्टाचार नहीं किया है, उसके बाद सरारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के और भी सबूत हैं.
Punjab News: पंजाब सरकार में मंत्री फौजा सिंह ने दिया इस्तीफा, मान कैबिनेट में फिर होगा फेरबदल