Kulbir Zira Arrested: कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा अरेस्ट, पुलिस ने इस आरोप में किया गिरफ्तार
Chandigarh News: कांग्रेस विधायक कुलबीर जीरा को गिरफ्तार को आज सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. कुलबीर जीरा कांग्रेस सरकार में जीरा विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं.
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने आज सुबह कुलबीर जीरा को उनके घर से गिरफ्तार किया है. सुबह 5 बजे फिरोजपुर पुलिस ने पूर्व विधायक के घर पर दबिश दी. आपको बता दें कि पूर्व विधायक कुलबीर जीरा पर आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पहले BDPO दफ्तर के अंदर धरना लगाया था और इसके बाद पूर्व विधायक और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर की गई थी. कुलबीर जीरा कांग्रेस सरकार में जीरा विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
पूर्व विधायक कुलबीर जीरा पर सरकारी काम में बाधा डालने और अधिकारिक रिकॉर्ड को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक विकास कार्यालय में जबरदस्ती घुस गए थे. इसको लेकर कुलबीर जीरा पर सरकारी काम बाधा डालने और आधिकारिक रिकॉर्ड्स को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. मीडिया रिपोर्टस की माने तो कुलबीर जीरा ने आज दोपहर खुद ही अपनी गिरफ्तारी देने वाले थे. उनकी तरफ से कहा गया था कि धन-धन बाबा बुढ़ा साहब गुरुद्वारा के दर्शन करने के बाद वो अपनी गिरफ्तारी देंगे. लेकिन पंजाब पुलिस ने आज सुबह 5 बजे ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले कांग्रेस विधायक सुखपाल खेहरा की हुई थी गिरफ्तारी
आपको बता दें कि इससे पहले 28 सितंबर को कांग्रेस विधायक सुखपाल खेहरा को चंडीगढ़ में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. साल 2015 के ड्रग तस्करी के मामले में सुखपाल खेहरा की गिरफ्तारी की गई थी. जलालाबाद अदालत ने सुखपाल खेहरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. मामले को लेकर खेहरा का कहना है कि झूठे मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी समन को खारिज कर दिया था. खेहरा ने इसे बदले की राजनीति करार दिया था.
यह भी पढ़ें: Nuh Violence Case: अदालत ने नूंह हिंसा मामले में मोनू मानेसर को दी जमानत, 12 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी