Gangster Lawrence Bishnoi Interview: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का इंटरव्यू सामने आने के बाद पंजाब (Punjab) में सियासत गरमाई गई है. अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh badal) ने इस मुद्दे पर सीएम भगवंत मान (Bhagwant maan) पर खूंखार गैंगस्टर का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप गया है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस तरह वह मूसेवाला के परिवार को न्याय दिलाएंगे?



ट्वीट कर दी तीखी प्रतिक्रिया


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सामने आने के बाद अकाली दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान गैंगस्टरों के आगे झुक गए हैं. वह एक जघन्य अपराध को "समझाने" के बहाने सिद्धू मूसेवाला को बदनाम करने के लिए एक खूंखार गैंगस्टर का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि क्या इस तरह वह मूसेवाला के परिवार को न्याय दिलाएंगे? इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अकाली दल मूसेवाला के परिवार के साथ है. हम इस सरकार को मामले में न्याय करने के लिए मजबूर करेंगे.




ये कहा था लॉरेंस बिश्नोई ने


गौरतलब है कि एक दिन पहले लॉरेंस ने एबीपी से बातचीत में दावा किया कि मृतक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को इलेक्शन लड़ना है. इसलिए वह बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं. गैंगस्टर यहीं नहीं रुका, उसने कहा कि बेटा मर गया, उसके बाद पिता रैलियां निकाल रहे हैं.

केस पर उठाया सवाल


गैंगस्टर बिश्नोई ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के केस में 50 लोगों को के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है. उसने कहा कि अगर इस केस को सीबीआई के पास भेज दिया गया तो इसमें 10 लोग भी नहीं रह पाएंगे. वहीं, चार्जशीट पर भी सवाल उठाया, उसने कहा कि पुलिस ने 1800 पन्ने की चार्जशीट बना दी. अगर इस मामले की सीबीआई से जांच कराई जाएगी तो अधिकतर लोग छूट जाएंगे.


मूसेवाला के पिता को परेशान करने से किया इनकार

गैंगस्टर ने लॉरेंस सिद्धू मूसेवाला के पिता को परेशान करने के सवाल पर कहा कि 'मूसेवाला का हमारे भाई की हत्या कराने में हाथ था. उसने मारा तो रिएक्शन में हमारे भाईयों ने मार दिया होगा. इसके साथ ही उसने कहा कि हमारा उनकी फैमिली के साथ मतभेद नहीं है. गैंगस्टर लॉरेंस ने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू के पिता का कुछ लोगों के साथ पैसों का लेनदेन है, जिसकी वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा होगा. वहीं, मूसेवाला की हत्या के बाद उनके पिता बलकौर सिंह को भेजी गई धमकी भरी चिट्ठी के बारे में लॉरेंस विश्नोई ने कहा कि उसने ऐसी कोई चिट्ठी नहीं भेजी थी. किसी और ने ऐसा किया होगा, तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इसके साथ ही लॉरेंस ने कहा कि वह मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह बड़े भाई की तरह मानते हैं.


यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi Interview: 'बेटा मर गया और रैलियां कर रहे हैं ये'... सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पर लॉरेंस विश्नोई ने लगाए आरोप