Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच बाजवा ने एक बार फिर पंजाब की आप सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने रेत खनन से 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व और राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करके 34,000 करोड़ रुपए जुटाकर पंजाब के बढ़ते कर्ज के बोझ को हल करने का वादा किया था. आज वे दावे झूठे साबित हो गए हैं!


पुराने कर्ज चुकाने के लिए नए कर्ज ले रही सरकार
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आगे लिखा कि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा क्यों पंजाब सरकार पुराने कर्ज़ को चुकाने के लिए नया कर्ज़ ले रही है? यह किए गए हर वादे के ख़िलाफ़ है. अरविंद केजरीवाल का वादा झूठ से ज्यादा कुछ नहीं है.



सीएम मान ने किया था बाजवा पर पलटवार
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से आम आदमी पार्टी के 32 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया गया था. जिसपर सीएम मान ने कहा बाजवा निराधार बयान जारी करके हवाई किले बना रहे हैं. बाजवा के ये कल्पनाशील बयान राज्य के मुख्यमंत्री बनने की उनकी महत्वाकांक्षा से प्रेरित हैं. उन्होंने बाजवा पर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गिराने की बात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, अगर बाजवा इतने साहसी हैं तो उन्हें इस मुद्दे पर अपने पार्टी आलाकमान से बात करें. सीएम मान ने कहा कि बाजवा कल्पना में जी रहे हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए आधारहीन और तर्कहीन बयान जारी कर रहे हैं.


पहले की सरकारों से मिला कर्ज- चीमा 
वहीं राज्याल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा पंजाब सरकार से खर्च का हिसाब मांगे जाने को लेकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि राज्यपाल को केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए. हमें पिछली सरकारों से कर्ज विरासत में मिला है. आप सरकार की तरफ से पुरानी सरकारों के करीब 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का हजारों करोड़ रुपए का ब्याज चुकाया है. वहीं अगर राज्यपाल को पंजाब की वास्तव में चिंता है तो RDF का फंड दिलवाने में आप सरकार की मदद करें.


यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा से अब मानसून की होगी विदाई, जानिए अब तक कितनी हुई बारिश, आगे ऐसा रहेगा मौसम