(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Politics: चंडीगढ़ जिला अदालत में पेश हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान, जानिए क्या है पूरा मामला
Punjab Politics: पंजाब के सीएम भगवंत मान चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने से जुड़े एक पुराने केस में जिला अदालत में पेश हुए. सीएम भगवंत मान से जुड़ा यह मामला 10 जनवरी 2020 का है.
Punjab Politics: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) शनिवार को चंडीगढ़ जिला अदालत (Chandigarh District Court) पहुंचे. जिला अदालत ने उन्हें पिछली तारीख में कोर्ट में पेश होने के निर्देश जारी किए थे. सीएम भगवंत मान के साथ पंजाब के पूर्व एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिंह सिद्धू मौजूद थे. इस दौरान पूर्व स्पेशल प्रॉसिक्यूटर प्रथम सेठी भी कोर्ट की कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे. कोर्ट में सीएम भगवंत मान को चार्जशीट की कॉपी दी गई, जिसके बाद वे अदालत से चले गए.
दरअसल सीएम भगवंत मान चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने से जुड़े एक पुराने केस में जिला अदालत में पेश हुए. सीएम भगवंत मान से जुड़ा यह मामला 10 जनवरी 2020 का है, जब चंडीगढ़ पुलिस ने यहां के एमएलए छात्रावास के सामने बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर केस दर्ज किया था. पंजाब के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और तत्कालीन संगरूर के सांसद और अब के सीएम भगवंत मान और पार्टी के सात विधायकों पर पुलिस के काम में बाधा डालने, मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- PPSC Bharti 2022: पंजाब लोक सेवा आयोग ने Senior Assistant के पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास कर सकते हैं अप्लाई
इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने धारा 147, 149, 332 और 353 के तहत आरोप पत्र दायर किया है. आपको बता दें कि पंजाब ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में एक जनवरी 2020 से 36 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी. उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे. आम आदमी पार्टी के विधायकों सहित दूसरे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें- Punjab Power Bill: पंजाब सरकार ने दिसंबर 2021 तक बकाया बिजली बिल किया माफ, काटे गए कनेक्शन पर क्या बोले मंत्री?