Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू के सवाल पर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, जानें- क्या हैं इसके मायने?
Rahul Gandhi ने पिछले चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi और Navjot Singh Sidhu के बीच के विवाद को विधानसभा चुनाव में Congress की हार की बात मानने से इनकार कर दिया.
Punjab Congress : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर एक अहम बयान दिया है. पंजाब स्थित होशियारपुर में मंगलवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब राहुल ने सिद्धू से जुड़े एक सवाल पर कहा कि सभी को कुछ न कुछ जिम्मेदारी दी जाएगी. राहुल गांधी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब पंजाब में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि भारत जोड़ो यात्रा' में सिद्धू की गैरमौजूदगी पर भी कोई चर्चा नहीं थी. सिद्धू फिलहाल एक्सीडेंट के एक मामले में जेल में बंद हैं और माना जा रहा है कि वह 26 जनवरी को या उसके बाद रिहा हो सकते हैं.
सिद्धू के लिए राहत की तरह है राहुल गांधी का बयान
साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर आलोचनाओं का सामना कर रहे सिद्धू के लिए राहुल का बयान राहत की तरह माना जा रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस शासन के दौरान मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सिद्धू का कांग्रेस के किसी नेता ने नाम तक नहीं लिया, जिसके बाद एक संवाददाता ने सिद्धू को लेकर राहुल गांधी से सवाल किया.
एंटी इनकंबेंसी कहकर कैप्टर अमरिंदर सिंह पर निशाना
राहुल गांधी ने पिछले चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू के बीच के विवाद को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की बात मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एंटी इनकंबेंसी थी. राहुल गांधी के इस बयान को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आलोचना के रूप में देखा जा रहा है.
आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की आलोचना की
राहुल गांधी ने ये बात तब कही जब पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा उनके साथ थे. उन्होंने सिद्धू को क्लीनचिट देते हुए कहा कि तत्कालीन सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच विवाद जैसा कुछ नहीं था.जब भी जनता का प्रेशर बढ़ता है तो लीडरशिप में कमी आती है. राहुल के इस बयान को सिद्धू के लिए फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पंजाब में अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार से इतने ही दिनों में ऊब चुकी है.
क्या हैं राहुल के बयान के मायने?
दीगर है कि पंजाब कांग्रेस में भी कई नेताओं के गुट हैं. ऐसे में सिद्धू के सवाल पर जिम्मेदारी देने के राहुल गांधी के जवाब को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि कांग्रेस, पंजाब की हार से उबरने की कोशिश में है और वह नई दिशा में सभी को साथ लेकर चलने के मूड में है.
ये भी पढ़ें :- Bharat Jodo Yatra In Punjab: भारत जोड़ो यात्रा में नवजोत सिंह सिद्धू की कोई चर्चा नहीं! क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?