Punjab  News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने आरोप लगाया कि 'नशे की हालत में होने के कारण' सीएम भगवंत मान को जर्मनी में फ्लाइट से उतारा दिया गया था. दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान एक हफ्ते के लिए जर्मनी दौरे पर गए थे, वहां से वे रविवार को लौटे हैं, साथ में उनकी पत्नी भी मौजूद थी.


सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि भगवंत मान की वजह से वह फ्लाइट चार घंटे लेट हो गई और नशे की हालत में होने की वजह से उन्हें लुफ्थांसा एयरलाइन की फ्लाइट से उतार दिया गया. उन्होंने कहा कि इससे पंजाब शर्मिंदा है. उन्होंने कहा कि भगंवत मान की वजह से पंजाबियों को शर्मिंदगी का सामना करना है. दावा किया जा रहा है कि भगवंत मान को जिस विमान से दिल्ली लौटना था, उससे उन्हें उतार दिया गया और जिसके बाद रविवार को उन्हें दूसरी फ्लाइट लेनी पड़ी.


हालांकि, उनकी पार्टी, आम आदमी पार्टी (आप) ने अफवाहों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि मान को फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर नहीं उतारा गया था. पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा झूठा और तुच्छ प्रचार करार दिया. आप के मीडिया संचार निदेशक चंद्र सुता डोगरा ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि मान की तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी, इसलिए वह विमान से उतर गए.



आप ने कहा- तबीयत नहीं थी ठीक
सुखबीर बादल ने दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मामले को स्पष्टीकरण देने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि विरोधी पार्टियां सीएम को बदनाम करने के लिए ये साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान विदेश से पंजाब में निवेश लाने का प्रयास कर रहे हैं ये बातें विरोधी पार्टियां हजम नहीं कर पा रही हैं. 


आम आदमी पार्टी और पंजाब सरकार के अधिकारियों का कहना है कि भगवंत मान की तबियत सही नहीं थी इसलिए उन्होंने खुद ही फ्लाइट नहीं ली थी लेकिन बाद में आने का फैसला किया. बता दें कि इसके पहले बीते 31 अगस्त को सुखबीर सिंह बादल के मौजूदगी में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर एक्साइज पॉलिसी को जांच कराने की मांग की थी. 


इसे भी पढ़ें:


'ऑपरेशन लोटस' के दावों के बीच पंजाब सरकार पेश करेगी विश्वास मत, सीएम भगवंत मान ने किया ये एलान