Sukhbir Badal on SAD Alliance with NDA: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आम चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के बीजेपी अगुवाई वाली एनडीए में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. एनडीए में शामिल होने के सवाल पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं पूरे प्रदेश में "पंजाब बचाव यात्रा" कर रहा हूं.
इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के साथ है. पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वह (आम आदमी पार्टी और कांग्रेस) चोर हैं. उन्होंने पंजाब को बर्बाद कर दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट एक संदेश में भगवंत मान सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में अकाली दल सरकार के समय गांवों में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिन केंद्रों को खोला गया था, उनकी बुरी हालत देखकर बहुत दुख हो रहा है.
'सीएम मान जितना पैसा विज्ञापनों पर खर्च...'
सुखबीर सिंह बादल ने अपने संदेश में आगे कहा कि वर्तमान समय में इन केंद्रों का ढांचा ही तबाह बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जितना पैसा विज्ञापनों पर खर्च कर रहे हैं, उन पैसों से पंजाब के गांवों में सुविधा केंद्र चलाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान दी नहीं दे रही है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने अपने एक अन्य संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिख नेता और धार्मिक गुरू तारा सिंह को देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न देने की मांग की.
ये भी पढ़ें: Punjab News: 'बीजेपी सिर्फ AAP से डरती है, हमें बदनाम करना चाहती है', तरनतारन में अरविंद केजरीवाल का हमला