Punjab: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब पर अहम बैठक, गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद, इन मुद्दों पर हुई बात
Amritsar News: उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह अमृतसर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पंजाब के बीजेपी नेताओं के साथ भी बैठक की.
Punjab News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अमृतसर में पंजाब की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग समेत अन्य नेताओं के साथ बैठक की. पार्टी नेताओं ने कहा कि बीजेपी नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना और राजकुमार वेरका के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक भी बैठक का हिस्सा थे.
राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर हुई चर्चा
बैठक में क्या चर्चा हुई, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन पार्टी के सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की. पंजाब बीजेपी के नेताओँ ने आईएनडीआईए के घटक दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संभावित समझौते का मुद्दा भी उठाया. इससे पंजाब में पड़ने वाले राजनीतिक प्रभाव पर भी चर्चा की गई.
ड्रग्स का मुद्दा भी उठाया गया
बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने पंजाब में ड्रग्स का मुद्दा भी उठाया गया. उन्होंने शाह से ड्रग्स के दलदल से पंजाब को निकालने के लिए विशेष प्रयास करने की मांग भी की.
भारत-कनाडा विवाद का भी उठाया गया मुद्दा
भारत-कनाडा संबंधों में हालिया तनाव पंजाब के लिए एक प्रमुख मुद्दा बन गया है क्योंकि बड़ी संख्या में पंजाबी कनाडा में रहते हैं. भारत सरकार द्वारा कनेडियन वीजा को निलंबित करने का मुद्दा भी इस बैठक के दौरान चर्चा में आया. करीब आधे घंटे चली इस बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी बीजेपी नेताओं के विचारों को सुना.
31वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद बैठक में शामिल हुए शाह
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने अमृतसर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब दौरे पर थे. करीब साढ़े 4 घंटे तक चली इस बैठक में 28 मुद्दों पर चर्चा की गई. सभी राज्यों ने एक-एक करके अपनी समस्याओं को गृहमंत्री के सामने रखा. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने सभी की समस्याओं का हल प्रमुखता से करने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: Monu Manesar: राजस्थान से हरियाणा अभी नहीं आएगा मोनू मानेसर, पुलिस ने बताई बड़ी वजह, नया वारंट जारी