Punjab Politics: पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए राज्य की जनता से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वो अमरिंदर सिंह सरकार की कारगुजारी के लिए लोगों से माफी मांगते हैं क्योंकि कई वादे पूरे नहीं कर पाए. वडिंग ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार के बीच गुप्त समझौता था.


दअसल, राजा वडिंग गुरुवार को अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे थे. वडिंग ने कहा कि आज उन्हें ट्रांसपोर्ट मंत्री बने हुए 22 दिन हो गए हैं, ऐसे में अपना रिपोर्ड कार्ड दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 से 20 साल में कई तरह के माफिया पंजाब में बन गए, जिनमें एक ट्रांसपोर्ट माफिया भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि तमाम तरह के माफिया के जन्मदाता सुखबीर बादल और बिक्रम मजीठिया हैं. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट माफिया का 'सरगना' बादल परिवार है.


मंत्री ने आगे कहा, "मैं साढ़े चार साल की सरकार की कारगुजारी पर भी लोगों से माफी मांगता हूं क्योंकि कई वायदे हम पूरे नहीं कर पाए. कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री बनाया. कैप्टन और बादल परिवार में गुप्त समझौता था. कैप्टन एक कॉम्प्रोमाइज्ड सीएम बन गए और तमाम उन लोगों से कॉम्प्रोमाइज कर लिया जिन्होंने तमाम तरह के माफिया पंजाब में पैदा किए." उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह कॉम्प्रोमाइज्ड सीएम थे. कैप्टन अमरिंदर जो पार्टी बनाने की बात कर रहे हैं वो भी उसी कॉम्प्रोमाइज का हिस्सा है. 


राजा वडिंग ने कहा कि हमने 21 दिन में 258 बसों को जब्त किया है जो बिना टैक्स या बिना रूट या और नियमों का उल्लंघन कर चल रही थीं. इससे पंजाब सरकार को 3.29 करोड़ रुपये बतौर टैक्स मिले. 15 से 30 सितंबर 46.28 करोड़ रुपए बुकिंग पीआरटीसी और पीयूएनबीयूएस की थी जो अक्टूबर के पहले 15 दिनों में  54.26 करोड़ रुपए हो गई.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की ये योजना, 50 से 71 फीसदी सस्ती मिलेंगी जेनरिक दवाइयां


Saharsa News: विवाद के पति ने खोया आपा, पत्नी और बच्चों पर फेंका एसिड, झुलसने के बाद सभी अस्पताल में भर्ती