पंजाब विधानसभा का चुनाव 20 फरवरी को कराया जाएगा. वहां कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए चुनाव मैदान में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज होने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. वहीं शिरोमणी अकाली दल और बसपा का गठबंधन भी कुछ नया करने की फिराक में है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस, बीजेपी और सुखदेव सिंह ढिंढसा की संयुक्त अकाली दल भी अपनी अहमियत बनाए रखने के लिए पंजाब के चुनाव मैदान में हैं. इतने सारे खिलाड़ियों के होने की वजह से इस बार पंजाब का मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है.
किस ओपिनियन पोल में किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें
आइए देखते हैं कि जनवरी में विभिन्न टीवी चैनलों ने पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर किए सर्वेक्षण में किस पार्टी या गठबंधन को कितनी सीटें दी हैं. एबीपी और सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 37 से 43, आप को 52 से 58, अकाली दल, उसके सहयोगियों को 17 से 23 और बीजेपी और उसके सहयोगियों को 1 से 3 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. वहीं जी न्यूज और डिजाइन बॉक्स के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 35 से 38, आप को 36 से 39, अकाली दल, उसके सहयोगियों को 32 से 35 सीटें और बीजेपी और उसके साथियों को 4 से 7 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
रिपब्लिक टीवी के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 42 से 48, आप को 50 से 56, अकाली दल और उसके सहयोगियों को 13 से 17 और बीजेपी उसके सहयोगियों को 1 से 3 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. टीवी चैनल न्यूज एक्स के सर्वे में कांग्रेस को 40 से 45, आप को 47 से 52, अकाली दल और उसके सहयोगियों को 22 से 26 और बीजेपी उसके सहयोगियों को 1 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. टाइम्स नाउ टीवी चैनल के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 41 से 47, आप को 54 से 58, अकाली दल और उसके सहयोगियों को 11 से 15 और बीजेपी व उसके सहयोगियों को 1 से 3 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
किस ओपिनियन पोल में बन रही है कांग्रेस की सरकार
वहीं अखबार देशबंधु के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 62 से 64, आप को 34 से 36, अकाली दल और उसके सहयोगियों को 12 से 14 और बीजेपी और उसके सहयोगियों को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. केवल यही एक ओपिनियन पोल है, जिसमें कांग्रेस पंजाब की सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है.
आइए अब बात करते हैं पोल ऑफ पोल्स की यानी कि इन सभी पोल्स के औसत की. इसके मुताबिक कांग्रेस को 43 से 47, आप को 45 से 49, अकाली दल और उसके सहयोगियों को 17 से 21 और बीजेपी और उसके सहयोगियों को 2 से 4 सीटें मिल सकती हैं.
साल 2017 में किस पार्टी का कैसा था प्रदर्शन
पंजाब में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को या तो 59 सीटें जीतनी होंगी या उनते विधायकों का समर्थन हासिल करना होगा. साल 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. वहीं अकाली दल ने 15 और आप ने 20 सीटें जीती थीं.