Punjab में खड़ा हो सकता है कोयले की कमी का संकट, दिल्ली पहुंचकर बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने की यह मांग
Punjab News: पंजाब में कोयले की कमी का संकट खड़ा हो सकता है. धान के सीजन के दौरान पंजाब में बिजली की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान को राज्यभर में बिजली सप्लाई को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब में कोयले की कमी है और इसी के मद्देनज़र राज्य के बिजली मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे. हरभजन सिंह ने केंद्र सरकार से धान के सीजन के दौरान जरूरी मात्रा में कोयला उपलब्ध करवाने की मांग की है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक प्रहलाद जोशी के साथ मीटिंग में हरभजन सिंह ने 10 जून तक हर दिन 19 से 20 रैक्स कोयला हरदिन पंजाब को मिलने की मांग की है. हरभजन सिंह का कहना है कि ऐसा करने से पंजाब में कोयला का स्टॉक बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा हरभजन सिंह ने धान के सीजन के दौरान बिजली की अधिक मांग को देखते हुए 50 लाख मैट्रिक टन अधिक कोयला देने की मांग भी की.
हाल ही में केंद्र सरकार ने साफ कर दिया था कि राज्यों सरकारों को अधिक कोयले की मांग नहीं करने चाहिए. केंद्र सरकार ने कहा था कि अगर आपके राज्य में कोयले की कमी है तो फिर आप कॉल इंडिया लिमिटेड कंपनी से कोयले की खरीद करें.
पहले कुछ दिनों से सामने आया यह मुद्दा
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से ही कोयले की कमी का मुद्दा खड़ा हुआ है. चूंकि पंजाब में सबसे ज्यादा धान का उत्पादन किया जाता है इसलिए उस दौरान बिजली की खपत में भारी इजाफा देखने को मिलता है. ऐसे में पंजाब के सामने बिजली का भारी संकट खड़ा हो सकता था. इसी खतरे के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
Punjab News: पंजाब के जिला अस्पतालों में प्राइवेट लैब शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं