पंजाब के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह बोले- जेनरल केटेगरी के गरीब परिवारों के लिए 600 यूनिट मुफ्त बिजली बहुत है
Punjab Free Electricity: पंजाब के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि वो लोग जो इनकम टैक्स भरते हैं उन्हें तीन सौ यूनिट फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा.
Punjab News: पंजाब के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ने कहा है कि उन लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिलेगा जो इनकम टैक्स भरते हैं. आम आदमी पार्टी ने एक जुलाई से 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था. मंत्री ने कहा कि पंजाब में सब एससी, बीसी और बीपीएल कैटेगरी में आने वाले लोग अगर 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करते हैं तो यह लग्जरी की श्रेणी में आता है. सामान्य वर्ग के एक सामान्य गरीब परिवार के लिए 600 यूनिट मुफ्त बिजली पर्याप्त है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को कहा था कि जुलाई 2022 से पंजाब के सभी परिवारों को 300 यूनिट प्रति महीना बिजली मुफ्त मिलेगी. बीसी, बीपीएस और स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को पहले 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी, अब उन्हें भी 300 यूनिट मुफ्त मिलेगी.
Punjab | If people falling in the sub SC, BC, and BPL categories in Punjab spend more than 600 units of electricity, then it has come to luxury. For a common poor family of the general category, 600 units of free electricity are enough: Punjab Power Minister Harbhajan Singh pic.twitter.com/BMvHWd9MhD
— ANI (@ANI) April 19, 2022
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ऐसे परिवार जो 2 महीने में 600 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं जैसे 640 यूनिट तो उन्हें केवल 40 या 45 यूनिट के लिए भुगतान करना होगा. यानी खपत की गई पूरे 640 यूनिट के बिजली बिल का भुगतान अब नहीं करना होगा. इसके अलावा पंजाब सरकार 2 किलोवाट तक बिजली लोड करने वाले परिवारों के 31 दिसंबर 2021 तक के पुराने बिजली बिलों को माफ करने का एलान भी कर चुकी है.
Haryana Covid Updates: हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा कोविड संक्रमण, 24 घंटे में 234 केस आए सामने