Pro-Khalistani Flag In Punjab: पंजाब (Punjab) के रूपनगर (Rupnagar) में एक पेड़ पर पंजाबी भाषा में लिखा 'खालिस्तान' (Khalistan) वाला पोस्टर मिलने प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत इसे हटाया और घटना की जांच में जुटी है. इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि दोषियों पर कानून के अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा.



रोपड़ में भी मिले खालिस्तानी बैनर और झंडे


इससे पूर्व भी पंजाब में बैसाखी पर्व पर रोपड़ जिले में खालिस्तान के बैनर और झंडे लगे मिले. रोपड़ के सचिवालय के बाहर खालिस्तान का बैनर लगा था और कीरतपुर से आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा जा रहे हाईवे पर बिजली के खंभों से भी खालिस्तान के पीले रंग के झंडे लगे मिले हैं. पुलिस झंडे लगाने वालों की तलाश कर रही है.


Bhagwant Mann पंजाब के लोगों को देंगे बड़ा तोहफा, इस महीने के अंत में हो सकता है बिजली फ्री का एलान


लगाए गए थे खालिस्तान के स्टिकर 


बताते चलें कि हाल ही में पंजाब में खालिस्तान के मुद्दे को लेकर कई जगह खालिस्तान के स्टिकर लगाए गए थे. इसे लेकर पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दावा किया था कि पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील भी थी. उन्होंने कहा था कि, जो लोग खालिस्तान के समर्थन में स्टिकर लगा रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.


Punjab News: पंजाब कैबिनेट में ग्रामीण विकास संशोधन अध्यादेश को मिली मंजूरी, किसानों को मिलेंगे ये फायदे