PSEB 12th Result 2024: पंजाब बोर्ड के छात्रों का इंतजार आखिरकार अब खत्म होने वाला है. पंजाब बोर्ड बारहवीं के नतीजे आज (30 अप्रैल) को लगभग शाम चार बजे जारी हो सकते हैं. ऐसे में परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल कोड और रोल नंबर जैसे डिटेल्स भरना जरूरी होगा. पंजाब बोर्ड इंटर का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
इन स्टेप्स को फॉलो कर देख सकते हैं रिजल्ट
स्टेप 1- रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर 'Punjab Board 12th Result 2024 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब अपना रोल नंबर समेत जरूरी डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4- पंजाब बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5- आगे के लिए रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
तीन लाख स्टूडेंट्स ने दी है परीक्षा
बता दें कि पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. इस साल 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में लगभग तीन लाख स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पंजाब बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. वहीं रिजल्ट जारी होने के अगले दिन लिंक एक्टिवेट किया जाता है. इसलिए स्टूडेंट्स कल बुधवार (1 मई) को अपना रिजल्ट चेक देख सकते हैं.
अगर आप अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो री-इवैल्युएशन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके फॉर्म रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इसके साथ ही स्क्रूटनी भी करायी जा सकती है. एक या अधिकतम दो विषयों में फेल होते हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.