पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत एनालिस्ट्स के दस पदों पर भर्ती निकाली है. ये वैकेंसीज डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स एंड जस्टिस, गवर्नमेंट ऑफ पंजाब के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस जरूर पढ़ लें उसके बाद ही अप्लाई करें.
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2021 है. अंतिम तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यही नहीं इन पदों के लिए सिस्टम द्वारा जेनरेट फी चालान फॉर्म के माध्यम से आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख 03 जनवरी 2022 है.
इस वेबसाइट से करें आवेदन –
इस संबंध में पीपीएससी द्वारा जारी नोटिस देखने और आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – ppsc.gov.in
इस वेबसाइट को खोलने पर न्यू एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में आपको विश्लेषकों के पद के लिए दिया गया नोटिस दिख जाएगा. इस नोटिस के नीचे ही गाइडलाइंस सेक्शन से लेकर एप्लीकेशन एडिट करने तक बहुत से सेक्शन दिए हैं.
कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां ठीक से पढ़ लें उसके बाद ही अप्लाई करें. कमीशन ने साफ कहा है कि एप्लीकेशन में कोई भी गलती होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.
सामान्य जानकारियां –
पीपीएससी के इन पदों पर आवेदन से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें. एक ही आवेदन भरें और इसके लिए एक वेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर इस्तेमाल करें. याद रहे एक आईडी और एक मोबाइल नंबर एक ही आवेदन के लिए यूज करना है.
फोटोग्राफ से लेकर सिग्नेचर तक कैसे करना है को लेकर कमीशन ने गाइडलाइंस जारी की हैं, इन्हें पढ़कर ही आवेदन करें.
समस्या होने पर यहां करें संपर्क –
अगर आवेदनों को लेकर किसी प्रकार की सहायता चाहिए या कोई समस्या हो तो इन हेल्पलाइन नंबर्स और ईमेल आइडीज पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन आईडी - technicalhelp.ppsc@gmail.com,information@ppsc.gov.in,enquiry@ppsc. gov.in, हेल्पलाइन नंबर्स - 0175-5014811, 5014822.
यह भी पढ़ें:
UP Free Laptop Scheme 2021: जानिए यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन योजना की 10 बड़ी बातें