पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के 320 पदों पर भर्ती निकाली है. कमीशन ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज किया है. इस नोटिस में जानकारी दी गई है कि पीपीएससी ने कोऑपरेटिव सोसाइटीज, ग्रुप बी के लिए इंस्पेक्टर के पदों पर वैकेंसीज निकाली हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की योग्य और इच्छुक हों तो पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं और आवेदन भी कर सकते हैं.


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि पीपीएससी के इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. कमीशन ने इस बाबत आधिकारिक नोटिस जारी किया है. नोटिस देखने और अप्लाई करने के लिए के लिए पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है ppsc.gov.in


महत्वपूर्ण तारीखें –


पीपीएससी कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए विस्तार में जानकरी आपको पीपीएससी की वेबसाइट में जनरल इंफॉर्मेशन सेक्शन में मिलेगी. ये याद रखें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2021 है. वहीं एप्लीकेशन और एग्जामिनेशन फीस भरने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2021 है. ये फीस बैंक चालान के माध्यम से भरी जाएगी.


अन्य जरूरी जानकारियां –


पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन के इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का पंजाबी विषय (इलेक्टिव या कंपलसरी) के साथ मैट्रिकुलेशन पास करना भी जरूरी है.


इन पदों के लिए तीसरी जरूरी शर्त है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 120 घंटे का कंप्यूटर कोर्स किया हो.


आयु सीमा -


जहां तक इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा की बात है इनके लिए 18 से 37 वर्ष की उम्र के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के हिसाब से आयु सीमा में छूट मिलेगी. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Village Development Officer Exam 2021: राजस्थान विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा की आयोजन तिथि घोषित, देखें डिटेल्स 


MPTET 2021: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए फिर से खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो, कैंडिडेट्स अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई