Punjab News: आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम का चेहरा घोषित किया है. सीएम का चेहरा फाइनल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने 'जनता चुनेगी अपना सीएम' कैंपेन चलाया था. इस कैंपेन में भगवंत मान (Bhagwant Mann) को 93 फीसदी लोगों ने अपना समर्थन दिया. भगवंत मान की दावेदारी का एलान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने किया.
आम आदमी पार्टी की ओर से भगवंत मान की दावेदारी की घोषणा करने के लिए एक स्पेशल मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा चुन लिया है. भगवंत मान को सबसे ज्यादा समर्थन मिला है. 93.3 फीसदी लोगों ने ये कहा है कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा होने चाहिए.''
अरविंद केजरीवाल ने हालांकि अपने नाम पर भी वोट मिलने का दावा किया. दिल्ली के सीएम ने कहा, ''कई लोगों ने सीएम के चेहरे के तौर पर मेरे नाम का समर्थन भी किया. मैंने पहले ही साफ कर दिया था कि मैं सीएम का चेहरा बनने की रेस में शामिल नहीं हूं. कुल 21 लाख 59 हजार लोगों ने वोट किए. उनमें से दो लाख से ज्यादा वोटों को कैंसिल कर दिया गया है.''
पिछले हफ्ते शुरू हुआ था कैंपेन
बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से पिछले हफ्ते 'जनता चुनेगी अपना सीएम' कैंपेन शुरू किया गया था. अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया था कि आम आदमी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव सीएम के चेहरे का एलान करके लड़ेगी.
आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी अब तक 112 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.