Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राज्य की पांच राज्यसभा सीटों पर आप के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बता दें आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha), क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), संदीप पाठक (Sandeep Pathak), संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora)और अशोक मित्तल (Ashok Mittal) को प्रत्याशी बनाया था.


मिली जानकारी के अनुसार राज्य सभा के लिए पांचों सीटों पर किसी और दल ने प्रत्याशी नहीं उतारे. ऐसे में आप के सभी प्रत्याशी बिना वोटिंग के ही निर्विरोध जीत गए.


पांचों उम्मीदवारों का क्या है बैकग्राउंड
AAP के उम्मीदवारों में अशोक मित्तल जहां लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं तो वहीं संजीव अरोड़ा  उद्यमी हैं. वहीं राघव चड्ढा, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. उन्होंने गुरुवार को ही दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को अपना इस्तीफा सौंपा है.


इसके अलावा संदीप पाठक के बारे में कहा जाता है कि वह पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए पर्दे के पीछे रह कर काम कर रहे थे. राज्यसभा में अब आम आदमी पार्टी के 8 सांसद हो गए हैं. दिल्ली से आप के पहले ही 3 सांसद हैं जिसमें संजय सिंह, नरायण दास गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता शामिल हैं.


यह चुनाव ऐसे वक्त में हुए हैं जब कुछ दिनों पहले ही पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है. 10 मार्च को आए विधानसभा चुनाव के परिणाम में आप ने 92 सीटें हासिल की वहीं सत्तारूढ़ रही कांग्रेस के खाते में सिर्फ 19 सीट आई.


यह भी पढ़ें:


Bhagwant Mann ने पंजाब के लिए मांगा एक लाख करोड़ का पैकेज, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया


Punjab: पंजाब में 31 मार्च के बाद से इस योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 21 हजार, जानिए इनके बारे में यहां