Rajya Sabha Election 2022: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने पंजाब (Punjab Rajya Sabha Seat) की 5 सीटों समेत कुल 13 राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव का एलान कर दिया है.  बताया गया कि राज्य के पांच राज्यसभा सदस्यो- सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुल्लो का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है.


आयोग ने बताया कि इन सभी सीटों पर 31 मार्च को मतदान होगा. आयोग ने कहा कि पंजाब की पांच सीटों में से तीन में 1 चुनाव और अन्य दो को अन्य चुनाव के जरिए भरा जाना है क्योंकि ये सीटें दो अलग-अलग द्विवार्षिक समय से संबंधित हैं.  


इन चुनावों की अधिसूचना 14 मार्च को जारी होगी और 21 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. वहीं नामांकन की जांच मार्च और नाम वापस लेने के लिए 24 मार्च तक का समय होगा. वहीं 31 मार्च को मतदान होगा. आयोग ने कहा कि 31 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और मतगणना उसी दिन 5 बजे से होगी. आयोग ने कहा कि 2 अप्रैल से पहले यह प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए.


सिर्फ बैंगनी रंग का स्केच पेन होगा इस्तेमाल
आयोग ने निर्देश दिया है कि मतपत्र पर वरीयता चिन्हित करने के लिए सिर्फ रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रदान किए गए बैंगनी रंग के स्केच पेन का इस्तेमाल होगा. उक्त चुनाव में किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य पेन का इस्तेमाल नहीं होगा. आयोग ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.


निर्वाचन आयोग ने चुनाव और मतदान की प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश दिया है. 


चुनाव आयोग के अनुसार पंजाब के अलावा असम के दो सदस्यों- रानी नाराह और रिपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश के आनंद शर्मा, केरल में एके एंटनी, एमवी श्रेयमस कुमार, सोमप्रसाद के, नगालैंड से केजी केन्ये और त्रिपुरा में झरना दास का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Election: नतीजों से पहले कांग्रेस के भीतर दरार और ज्यादा बढ़ी, सांसद रवनीत बिट्टू करेंगे चौंकाने वाला खुलासा


Punjab Weekly Weather Forecast: पंजाब में इस हफ्ते कब-कब होगी बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल