Punjab Rajya Sabha Election: पंजाब की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि राज्य की दो राज्यसभा सीटों के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. राजू ने बताया कि यह चुनाव मौजूदा राज्यसभा सदस्य अंबिका सोनी (कांग्रेस) और बलविंदर सिंह भुंडर (शिरोमणी अकाली दल) का कार्यकाल आगामी चार जुलाई को खत्म होने की वजह से कराया जा रहा है.
राजू ने बयान जारी कर कहा, ''पंजाब से राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी की जाएगी. उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. प्रत्याशियों के नामांकन की जांच एक जून को की जाएगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.''
राजू ने बताया कि मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 13 जून तक संपन्न होगी.
आम आदमी पार्टी के खाते में जाएंगी दोनों सीटें
दोनों राज्यसभा सीटें हाल ही में भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी के खाते के जाने में तय हैं. आम आदमी पार्टी ने हालांकि अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है.
पंजाब में मार्च में भी पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. इन सभी पांच सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. फिलहाल पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्यों की संख्या पांच है. लेकिन अब वो बढ़कर सात हो जाएगी. इसके साथ ही राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के कुल 10 सदस्य होंगे.