Punjab News Today: भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने एक वीडियो बयान जारी कर आम बजट और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित आप के दूसरे नेताओं के नीति आयोग के मीटिंग में न जाने के फैसले को सही ठहराया.


विपक्षी दलों ने नीति आयोग के साथ होने वाली मीटिंग के बहिष्कार का फैसला किया है. इस पर हरभजन सिंह ने कहा कि मैं ने सीएम भगवंत मान सहित दूसरे नेताओं के बयानों को पढ़ा है, उनका यह फैसला सही भी है कि क्योंकि यह बजट उनता संतोषजनक नहीं है. इसलिए उस बैठक में शामिल होना और अपनी बात रखने का कोई औचित्य नहीं बनता है.






बजट पर हरभजन सिंह ने क्या कहा?
हरभजन सिंह ने कहा, "नीति आयोग की मीटिंग में न जाने का फैसला सही है और मैं अपनी पार्टी के फैसले का साथ हूं." हरभजन सिंह ने सवाल खड़ा करते हुए जो किसान वहां प्रदर्शन पर बैठे हैं, उनके लिए बजट में क्या है?  उन्होंने कहा, "इस बजट में महंगाई को कम करने और शिक्षा के लिए कुछ नहीं किया गया है." 


बिहार और आंध्र प्रदेश का नाम लिए बगैर हरभजन सिंह कहा, ""इस बजट कुछ भी नया नहीं है. पंजाब को बजट में कुछ भी नहीं मिला. पंजाब पूरे देश का पेट भरता है, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. मुझे नहीं लगता कि इस बजट से एक-दो राज्यों को छोड़कर किसी को कोई फायदा हुआ है." 


भज्जी ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात
इससे पहले पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल से मुलाकात की. इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "सुनीता केजरीवाल के साथ लंबी और सार्थक चर्चा हुई." उन्होंने आगे लिखा, "हम सभी अरविंद केजरीवाल और आपके साथ एक जुटता के साथ खड़े हैं."


'जीरो ऑवर में बोलने का नहीं मिला मौका'
राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने बताया कि संसद पिछले तीन दिनों से मैंने जीरो ऑवर में अपनी बात रखने के लिए नोटिस लगाया था, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि मेरा मुद्दा अमृतसर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर था. इसकी वजह यह है कि यहां पर फ्लाइट बहुत कम हैं, विशेष रुप से अमेरिका या कनाडा जाने के लिए कोई फ्लाइट नहीं है.


मीडिया से बातचीत के दौरान भज्जी ने कहा, "पंजाब के लोगों यहां जाने के लिए पहले दिल्ली आना पड़ता है, जिसके लिए उनका पेट्रोल का खर्च आता है और फिर यहां ठहरने के लिए होटल का खर्च आता है." उन्होंने कहा, "कई बार ऐसा होता है कि हमारे लोगों को अपने लोगों के दुख सुख में शामिल होने का मौका नहीं मिलता है." 


'10 लाख पंजाबियों को मिलेगी सुविधा'
केंद्र सरकार से हरभजन सिंह ने मांग की है कि अमृतसर के टर्मिनल को बड़ा किया जाए और इसके साथ अमेरिका, कनाडा सहित अन्य देशों के लिए यहां से फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाए. यह अमृतसर एयरपोर्ट के लिए बहुत जरूरी है. 


उन्होंने कहा, "भारत और कनाडा के बीच समझौता हुआ था, जिसमें कहा गया था कि बहुत सारी फ्लाइटें चलाई जाएंगी, लेकिन उसमें अमृतसर का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया था." पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कनाडा 10 लाख पंजाबी बसे हुए हैं, ऐसे में अगर इस टर्मिनल को बड़ा किया जात है तो यह पंजाब के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी.  


हरभजन ने उठाया BBMB हॉस्पिटल का मुद्दा
राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान हरभजन सिंह ने केंद्र सरकार के जरिये संचालित बीबीएमबी हॉस्पिटल तलवाड़ा को एम्स या पीजीआई में तब्दील करने की मांग उठाई. उन्होंने सदन में अपने संबोधन के दौरान कहा, अलग-अलग केंद्र सरकारों की अनदेखी के कारण बीबीएमबी हॉस्पिटल तलवाड़ा का स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है. 


बीबीएमबी हॉस्पिटल तलवाड़ा में सुविधाओं का जिक्र करते हुए राज्सभा सदस्य हरभजन सिंह ने कहा, "यहां पर डॉक्टर, स्टॉफ और स्वास्थ्य उपकरणों की कमी के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया जाता है." उन्होंने कहा कि इनमें से कई मरीज दूसरी के कारण रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं, जो चंडीगढ़ पहुंचते भी है, उनका इलाज स्ट्रेचर पर ही किया जाता है, इसकी वजह यह है कि यहां पर पहले से ही भीड़ बहुत हैं. 


हरभजन ने केंद्र सरकार से मांग की कि बीबीएमबी हॉस्पिटल को एम्स, पीजीआई सेटेलाइट अस्पतालों में तब्दील कर दिया जाए, जिससे पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लोग यहां पर आकर अपना इलाज करा सकें. उन्होंने कहा, "एम्स, पीजीआई सेटेलाइट हॉस्पिटल बनाने के लिए बीबीएमबी तलवाड़ा में बेसिक सुविधाएं पहले से ही हैं."


ये भी पढ़ें: AAP ने आज से हरियाणा में किया चुनावी प्रचार का आगाज, सुनीता केजरीवाल कल से संभालेंगी मोर्चा