Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर सियासत तेज हो गई है. बता दें कि भूपिंदर सिंह हनी को अवैध बालू खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. ईडी आज दोपहर 12 बजे उन्हें. जालंधर कोर्ट में पेश करेगी. इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लगातार चार ट्वीट करके बीजेपी को निशाने पर लिया है.


बीजेपी का इलेक्शन डिपार्टमेंट उतरा मैदान में-सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि, पंजाब चुनाव से 15 दिन पहले मोदी सरकार की राजनीतिक नौटंक फिर शुरू हो गई है. बीजेपी का इलेक्शन डिपार्टमेंट (ईडी) मैदान में उतर गया है. सुरजेवाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि, पंजाब के लोग अब किसान आंदोलन के पक्ष में खड़े होने की कीमत चुका रहे हैं. मोदी जी हार की हताशा में फर्जी छापे और गिरफ्तारी करवा रहे हैं. पंजाब चुनाव से 15 दिन पहले राजनीतिक नौटंकी फिर शुरू हो गई है.


ये केजरीवाल की मदद के लिए-सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा कि ये हमला सीएम चन्नी पर नहीं, पंजाब पर है, किसान आंदोलन का समर्थन करने की सजा है. ये कल किसानों द्वारा बीजेपी को चुनावों में दंड दिए जाने के आह्वान का बदला है. उन्होंने कहा है कि, ये हमला है ताकि छोटे मोदी ( अरविंद केजरीवाल) की पार्टी को चोर दरवाजे से मदद की जा सके. केजरीवाल ने कृषि के काले कानून का नोटिफिकेशन किया था, अब अहसान वापिस. सुरजेवाला ने कहा कि ये चुनाव को भटकाने का भाजपाई प्रयोग है. छह साल पुराने केस में सीएम चन्नी पर और 33 साल पुराने मामले में सिद्धू पर हमले किए जा रहे हैं. वे केजरीवाल का साथ निभा रहे हैं.


बीजेपी ने क्या कहा
बता दें कि बीजेपी ने भी इस गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता अनिल सरीन ने कहा कि कानून और ईडी अपना काम करती है. उन्होंने दावा किया कि जब छापेमारी हुई थी तब 10 करोड़ कैश और 56 करोड़ की संपत्तियां बरामद हुई थीं. बीजेपी नेता ने कहा कि हम पहले भी कह रहे थे कि अवैध रेत खनन में सीएम शामिल हैं. कांग्रेस के आरोपों पर अनिल सरीन ने कहा कि वो राजनीतिक बदले की बात तब कहते जब छापेमारी में कुछ नहीं मिलता. उन्हें पंजाब की जनता को इसका जवाब देना चाहिए. 


ये भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: पंजाब में 33 उम्मीदवार ने नॉमिनेशन वापस लिया, 588 उम्मीदवारों के नॉमिनेशन रिजेक्ट हुए


Punjab News: ईडी की कार्रवाई पर चरणजीत सिंह चन्नी ने तोड़ी चुप्पी, प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा