Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में बेअदबी की घटनाओं में इजाफा हो गया है. पटियाला के ऐतिहासिक काली मंदिर में बेअदबी का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.
पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें व्यक्ति मंदिर के बाड़े पर चढ़ता दिखाई दे रहा है और वह उस स्थान पर पहुंचा गया जहां देवी की मूर्ति है. पटियाला के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान नैनकलां गांव निवासी राजबीर सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस बीच, कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की और पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा सांप्रदायिक नफरत फैलाने की आशंका व्यक्त की.
सीएम चन्नी ने जाहिर की चिंता
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट किया, ''एक व्यक्ति पटियाला के श्री काली माता मंदिर पहुंचा और उस दहलीज पर चढ़ गया जहां श्री काली माता जी की मूर्ति स्थापित है. इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.''
चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा, ''कुछ निहित स्वार्थी तत्व आगामी चुनावों को देखते हुए पंजाब के सामाजिक समरसता को अस्थिर करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं उन्हें उनके द्वेषपूर्ण मंसूबों में कामयाब नहीं होने दूंगा.''
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी घटना की निंदा की. उन्होंने कहा, ''पंजाब में शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं निर्वाचन आयोग से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं ताकि राज्य में माहौल खराब न हो.''
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी बेअदबी काफी बड़ा मुद्दा बना था. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.
Punjab Election 2022: आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान मुश्किल में फंसे, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस