Punjab Revenue: पंजाब सरकार के राजस्व विभाग में पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग ने पिछले साल की इसी समय की तुलना में अप्रैल में रजिस्ट्रेशन और टिकटों से राजस्व में 30.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस बात को लेकर पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि विभाग ने 1 से 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन और टिकटों से 352.62 करोड़ रुपये कमाए हैं. जो पिछले साल के इस समय में दर्ज 270.31 करोड़ रुपये से अधिक हैं.


इसके साथ ही राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व में वृद्धि का उपयोग राज्य के समग्र विकास के लिए किया जाएगा. ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार या किसी अन्य कदाचार के लिए कोई जगह नहीं है और लोगों को परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. हाल ही पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के कथित आरोपों के चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही एंटी करप्शन टीम ने भी सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है.


CM Bhagwant Mann अपने पास ही रखेंगे स्वास्थ्य मंत्रालय, मोहल्ला क्लीनिक के प्रोजेक्ट पर रहेगी नज़र


आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में एतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद वहां की जनता से वादा किया है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं. इसके साथ ही उन्होंने की वह प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. वहीं पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त करने पर आप मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ की है. आप मुखिया केजरीवाल ने कहा था कि भगवंत पर गर्व है. आपकी कार्रवाई ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए हैं. पूरे देश को आज आप पर गर्व है. 


Punjab News: पंजाब के ग्रुप  'सी' और 'डी' पदों के लिए पंजाबी भाषा के  50% अंक अनिवार्य