Punjab: बैठक के बाद रेवेन्यू अफसरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला टाला, इस बात की चेतावनी दी
Punjab Revenue Officers News: पंजाब रेवेन्यू अफसर की समस्याओं को लेकर बुधवार तक FCR ने विचार कर कोई फैसला नहीं लिया तो शनिवार को रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन रिव्यु कर हड़ताल पर जाने का फैसला लेंगे.
Punjab News: पंजाब राजस्व अधिकारी अब हड़ताल पर नहीं जाएंगे. पंजाब सरकार के साथ सोमवार को चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में इस बाबत बैठक हुई. पंजाब सरकार और राजस्व अधिकारी संघ की मीटिंग के यह फैसला लिया गया. मीटिंग के बाद एसोसिएशन ने कहा है कि पंजाब के रेवेन्यू अफसर काम करेंगे और पहले से प्रस्तावित हडताल पर नहीं जाएंगे.
पंजाब रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदेव सिंह ने कहा कि सरकार के विधायक हमे अपने सर्वेंट समझते हैं. मंत्री साहिब ने भी कुछ नहीं किया. नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर मीटिंग के लिए बुलाया. विधायक कारवाई करने से पहले बात नहीं सुनते. मोड़ विधायक की भावना आहत हुई, इसलिए कि उनके पिता से अफसर ने बात नहीं की. इस बात को लेकर मंत्री को झूठ बोलकर अधिकारी को फंसा दिया गया. अब इस बाबत बुधवार तक FCR ने विचार कर बताने को कहा है. अगर कोई फैसला नहीं लिया तो शनिवार को रेवेन्यू अफसर एसोसीएशन रिव्यु कर आगला फैसला लेगी. पंजाब रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदेव सिंह का कहना है कि हमारे तीन मुद्दे अहम हैं. रेवेन्यू अधिकारियों की वरिष्ठता सूची, चार्जशीट वापिस लेना और हर तहसील में अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराना.
अधिकारियों से करवाई जाती है मिन्नतें
पंजाब रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदेव सिंह का कहना है कि प्रदेश के विधायक लेटर हेड लेकर बैठ जाते हैं कि किसने कहां लगाना है. दूर दूर तक ट्रांसफर कर हमारी मिन्नतें करवाई जाती है. यह मोड़ या एक जगह की बात नहीं है. ऐसा कल्चर हर कहीं बना रखा है. मोड़ विधायक से क्या मुद्दा था, क्यों टकराव हुआ, उसके बारे में एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदेव सिंह ने डिटेल में जानकारी बैठक के दौरान दी है. अगर हमारे 3 मसले शनिवार तक हल हो गए तो ठीक है वरना CM के पास स्ट्राइक पर चले जाएंगे. हमारे मामले में बस CM भगवंत मान साहिब ने चिंता दिखाई और हमारी बात सुन हल करवाया है.
यह भी पढ़ें: Punjab IAS Transfer: पंजाब में 7 उपायुक्तों समेत 39 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट