Punjab News: मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगर अब फिर से बारिश होती है तो परेशानी खड़ी हो सकती है. पिछले 2 दिन से बारिश तो थम गई थी लेकिन नदियों में उफान की वजह से बाढ़ का खतरा बरकरार है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो पंजाब के 14 जिलों के 1058 गांव अभी बाढ़ की चपेट में है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है तो 5 लोग लापता है. जबकि 13574 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. इसके लिए 127 राहत कैंप लगाए गए है. 


बाढ़ से रूपनगर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित
पंजाब का रूपनगर जिला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. जहां 14 जिलों के 1058 गांव प्रभावित है, उनमें से सबसे ज्यादा 364 गांव रूपनगर के जिले प्रभावित है. इसके अलावा मोहाली के 268 गांव, पटियाला के 250 गांव, जालंधर के 71 गांव, तरनतारन के 6 गांव बाढ़ से प्रभावित है. वहीं 49 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है. इसके अलावा 180 घरों के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है.


निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ा
पौंग बांध से बुधवार को 20,000 क्यूसिक पानी ब्यास में छोड़ा गया है. इसके अलावा भाखड़ा बांध से भी 19,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके अलावा आज भी 16000 क्यूसेक पानी और छोड़ा जा सकता है. जिससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने वाला है. रणजीत सागर बांध से पानी छोड़ा गया है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए आसपास के गांवों को लोगों को राहत कैंपों में भेजा गया है. 


संगरूर में घग्गर खतरे के निशान से ऊपर
लुधियाना में जहां बुड्ढा नाला ओवरफ्लो होने से 300 झुग्गियां डूब गई है. इन झुग्गियां में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है. इसके अलावा संगरूर में घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. 


मृतकों के परिवारों को मिलेगा 4-4 लाख रुपए
सीएम भगवंत मान ने बारिश-बाढ़ के कारण मरे लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है. वहीं बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की तरफ से 71.5 करोड़ रुपए जल्द जारी किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में JJP विधायक को महिला ने जड़ा थप्पड़, ईश्वर सिंह बोले- 'मैं कोई कानूनी एक्शन...'