Punjab Road Accident: तरन तारन में स्कूल बस और ट्रक में टक्कर, स्कूल बच्ची सहित 2 की मौत, कई घायल
Punjab News: तरन तारन के गोइंदवाल रोड पर धुंध के कारण स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हुई. स्कूल बस बच्चों को लेकर तरन तारन के उस्मा गांव में जा रही थी. पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी है.
Tarn Taran School Bus-Truck Collision: पंजाब (Punjab) के तरन तारन में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई. अभी तक की जानकारी के मुताबिक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत हुई है. वहीं कई स्कूली बच्चों के जख्मी होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस घटना में स्कूल बस के ड्राइवर और एक 8 साल की बच्ची की मौत हुई है. तरन तारन के गोइंदवाल रोड पर धुंध के कारण स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई. स्कूल बस बच्चों को लेकर तरन तारन के उस्मा गांव में जा रही थी. पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी है.
हादसे में बस चालक और आठ वर्षीय बच्ची की मौत
तरनतारन-गोइंदवाल साहिब मार्ग पर शेख चक गांव के पास एक ट्रक की टक्कर से स्कूल बस के चालक और आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. यह घटना सुबह 7.15 बजे उस समय हुई जब बस 15 बच्चों को लेकर उस्मा गांव स्थित माई भागो इंटरनेशनल स्कूल जा रही थी.
घायल छात्र को अस्पताल में कराया भर्ती
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि मिगलानी गांव की सिरतपाल कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र जोरावर सिंह (6) को गंभीर हालत में तरनतारन के गुरु नानक देव मल्टी-सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस ड्राइवर की पहचान रशियाना गांव के रणधीर सिंह के रूप में हुई है.
स्कूल प्रबंधन ने दी ये प्रतिक्रया
पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा और उसकी तलाश की जा रही है. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और बस की टक्कर के बाद पलट गए. वहीं स्कूल प्रबंधन के मुताबिक अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर टोल टैक्स से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर उस्मा गांव के लिंक रोड का इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab Crime News: मोगा में कारोबारी के घर के बाहर फायरिंग, फिरौती नहीं मिलने पर गैंगस्टर ने करवाई गोलीबारी