Punjab Road Accident: देश में हर दिन कई लोग तेज स्पीड में गाड़ी चलाने वाले और अपनी या सामने वाले की लापरवाही से अक्सर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है. देश में रोजाना कई रोड एक्सीडेंट होते हैं, लेकिन अब जो पंजाब में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों का आंकड़ा सामने आया है वो चौंका देने वाला है. पंजाब में साल 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 4 हजार 589 लोगों की मौत हुई है. 


साल 2021 में प्रतिदिन 13 लोगों ने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान
पंजाब के पुलिस पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को 'पंजाब सड़क दुर्घटनाएं और यातायात- 2021' की एक रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में प्रतिदिन 13 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. जो साल 2020 में हुई सड़क दुर्घटनाओं की तुलना में 17.7 प्रतिशत ज्यादा है. साल 2020 में पंजाब में 3898 मौतें हुई थीं. पंजाब के यातायात सलाहकार नवदीप असिजा का इन सड़क दुर्घटनाओं पर कहना है कि कोविड महामारी के कारण 2020 में सड़कों पर ट्रैफिक कम था इसलिए सड़क दुर्घटनाएं कम हुई है. 


ओवरस्पीडिंग की वजह से हुई 3,276 लोगों की मौतें 
'पंजाब सड़क दुर्घटनाएं और यातायात- 2021' की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश की कुल आबादी की अनुमानित 2.29 जनसंख्या पंजाब में रहती है. लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में राज्य की हिस्सेदारी 2.8 प्रतिशत थी. सड़क दुर्घटनाओं की एक बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग और गलत दिशा में गाड़ी चलाना मौतों का प्रमुख कारण है. साल 2021 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में ओवरस्पीडिंग की वजह से 3 हजार 276 लोगों की मौतें हुई है जबकि 522 लोगों की मौत गलत दिशा में गाड़ी चलाने से हुई है. इन सड़क दुर्घटनाओं की वजह से पंजाब में 17,851 करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है. यह भी पता चला है कि इन सड़क दुर्घटनाओं में शामिल 69 प्रतिशत लोगों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच थी.


यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में धर्म परिवर्तन कराने वालों की खैर नहीं, CM खट्टर ने लागू किया ये कड़ा कानून