Punjab News: भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है. सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ी पहल की है. आज पंजाब में 'सड़क सुरक्षा बल' को लॉन्च किया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आज का दिन पंजाब के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. आज हम सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 'सड़क सुरक्षा बल' शुरू करने जा रहे हैं.


सीएम भगवंत मान ने आगे बताया कि यह देश का पहला बल होगा जो सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को समर्पित होगा. 144 हाईटेक वाहन और 5000 कर्मचारी सड़क पर लोगों की सुरक्षा करेंगे. साथ ही देश की किसी भी पुलिस के पास इतनी हाईटेक गाड़ियां नहीं हैं जितनी SSF के पास हैं. सीएम भगवंत मान आज जालंधर के पी.ए.पी. ग्राउंड में पहुंचेंगे. जहां वे 'सड़क सुरक्षा बल' को लॉन्च करेंगे. जिसके बाद 1 फरवरी से एसएसएफ पूरे एक्टिव मोड में नजर आएंगी. 



सड़क दुर्घटनाओं में बचाई जा सकेगी लोगों की जान
'सड़क सुरक्षा बल' ना सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं का शिकार लोगों को ना ही अस्पताल पहुंचाएगा बल्कि उस एरिया में अगर कोई अपराधी वारदात को अंजाम देकर भाग रहा है तो ये फोर्स उसका पीछे करेगी और उसे पकड़ेगी. इस तरफ की फोर्स फोर्स रखने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है. 


हर 30 किलोमीटर के दायरे में रहेगी एक गाड़ी
'सड़क सुरक्षा बल' की गाड़ियों को जवानों के साथ हर 30 किलोमीटर के दायरे में तैनात किया जाएगा. उस एरिया में कोई दुर्घटना होती है तुरन्त उसे सड़क सुरक्षा बल के जवान अस्पताल पहुचाएंगे. हादसे के वक्त समय पर नहीं पहुंचने पर उनसे जवाब तलबी भी की जाएगी. जो गाड़ियां इस फोर्स को दी जाएगी वो पूरी तरफ से डिजीटल होगी. यहीं नहीं सड़क पर अगर कोई ट्राली या अन्य कोई वाहन खड़ा करेगा तो उसपर भी तुरन्त एक्शन लिया जाएगा उसका चालान किया जाएगा. 'सड़क सुरक्षा बल' की टीमें दो शिफ्टों में काम करेगी. 


यह भी पढ़ें: Hoshiarpur Road Accident: होशियारपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद जिंदा जलने से कार सवार 4 लोगों की मौत