Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की बंपर जीत के बाद रविवार को पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और AAP के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अमृतसर (Amritsar) में रोड शो किया. यहां जमकर लोगों की भीड़ देखने मिली है.
भगवंत मान के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों का अभिवादन किया. बता दें कि पंजाब में आप को मिली भारी जीत के बाद भगवंत मान ने सीएम केजरीवाल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की साथ ही पैर छूकर आर्शीवाद लिया.
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने फोटो शेयर करते हुए दी बधाई
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है. प्रदेश की 117 विधानसभा सीटों में 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं. भगवंत मान प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भगवंत मान को पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है.
हरभजन ने ट्विटर पर अपनी मां को गले लगाते हुए भगवंत मान की दिल को छू देने वाली तस्वीर साझा की है. उन्होंने खटकरकलां गांव में शपथग्रहण समारोह आयोजित किए जाने की भी तारीफ की है. भगवंत मान प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जल्द शपथ लेने वाले हैं. वो शहीद भगत सिंह के गांव खटकरकलां में शपथ लेंगे.
16 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह
पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक इस समारोह में सीएम समेत 17 मंत्री अपने पद के लिए शपथ ग्रहण करने वाले थे लेकिन अब 16 मार्च को सिर्फ सीएम पद के लिए ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. अन्य 16 मंत्री बाद में शपथ लेंगे.
इसे भी पढ़ें: