Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर शहर के बस स्टैंड पर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला. जब एक पुलिस कर्मी को बस कंडक्टर ने पुलिस के सामने ही पीट दिया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी राजन अपनी मां और बच्चे को अमृतसर जाने के लिए बस में चढ़ाने आया था और बजुर्ग होने के कारण उसकी मां बस में नहीं चढ़ पाई और बस चली गई. इस दौरान पुलिसकर्मी राजन ने बस स्टैंड के प्रवेश द्वार तक बस का पीछा किया और बस को रोक दिया. 


बस कंडक्टर, ड्राइवर और पुलिसकर्मी के बीच झड़प
इस बात को लेकर पुलिसकर्मी और रोडवेज बस कंडक्टर ड्राइवर के बीच हाथापाई हो गई. पुलिस के सामने ही रोडवेज बस कंडक्टर और ड्राइवर पुलिसकर्मी राजन और उसके साथी को पीटने लगे. बस स्टैंड पर हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत कराया. मामले को लेकर पुलिसकर्मी राजन ने बताया कि वो अपनी मां और बच्चे को लेकर बस में चढ़ाने आया था. लेकिन कंडक्टर ने उसे बस में चढ़ने नहीं दिया और बस वहा से चली गई और जब उसने पीछा किया और बस में चढाने के लिए कहा तो कंडक्टर और ड्राइवर ने उसके साथ गाली-गलौज की.


मामले में कार्रवाई की मांग
वहीं इस मामले को लेकर को रोडवेज बस डिपो अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि बसों का एक टाइम टेबल होता है. बस रोकने पर कंडक्टर ने कहा था कि वह आगे बस रोकते हैं. लेकिन पुलिस कर्मचारी ने ड्राइवर को गाली देना शुरू कर दिया. क्योंकि वह पुलिस बल में था तो इसकी धौंस दिखा रहा था. उसने ड्राइवर को मारा और उसके सिर पर वार किया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. डिपो अध्यक्ष राज कुमार ने कहा कि ने कहा कि उनकी मांग है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाए.
 


यह भी पढे़ं: Punjab: आर्थिक मोर्चे पर पंजाब सरकार की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें? केंद्र ने लोन में की इतने हजार करोड़ की कटौती