Punjab Roadways Fare Per KM: पंजाब परिवहन विभाग ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण शनिवार को साधारण बसों का यात्री किराया 23 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है. राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर मूल्य वर्धित कर (वेट) बढ़ाए जाने के दो दिन बाद साधारण बसों का किराया बढ़ाया गया है.


परिवहन विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, साधारण बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 23 पैसे बढ़ाकर 145 पैसे कर दिया गया है. एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) बसों का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर 28 पैसे से बढ़ाकर 174 पैसे कर दिया गया है. 


पेट्रोल-डीजल की वैट दरों में हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि इससे पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से 5 सितंबर को प्रदेश में पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 93 पैसे वैट की दरों में बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद से प्रदेश में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. वहीं अब पेट्रोल-डीजल के बाद यात्री बसों के किराये में भी बढ़ोतरी की गई है.


साधारण बसों में यात्रा करने के लिए अब यात्रियों को हर किलोमीटर के 145 पैसे देने होंगे. साधारण बसों के किराये में 23 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी बसों की किराये में 28 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. एसी बसों में यात्रा करने के अब प्रति किलोमीटर 174 पैसे देने होंगे. किराये में बढ़ोतरी का सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. खासकर रोजाना यात्रा करने लोगों के लिए यह बढ़ोतरी ज्यादा परेशान करने वाली है.


विपक्षी पार्टियों के निशाने पर AAP सरकार
पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर बढ़ाने से आम आदमी पार्टी की सरकार पहले ही विपक्ष के निशाने पर आ गई है. अकाली नेता और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मान सरकार पर हमला बोलते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भगवंत मान ने अपनी पार्टी के प्रचार का बोझ पंजाबियों के कंधों पर डाल दिया. AAP सरकार पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 92 पैसे प्रति लीटर कर पंजाबियों की जेब काटेगी. पंजाब में भी बिजली महंगी हो गई है. पंजाब पर कर्ज का बोझ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और सरकार खजाने का इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए कर रही है. पंजाब के जहाज का इस्तेमाल हरियाणा में प्रचार के लिए किया जा रहा है और पंजाब के खजाने पर अनावश्यक बोझ डाला जा रहा है. सरकार को यह बढ़ोतरी वापस लेनी चाहिए और अपनी फिजूलखर्ची रोकनी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: पंजाब यूनिवर्सिटी में सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की हार, निर्दलीय अनुराग दलाल बने छात्रसंघ के नए अध्यक्ष