(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: होशियारपुर में गैस कटर से ATM मशीन काटकर हुई लूट, 9 लाख रुपये लेकर चंपत हुए बदमाश
Hoshiarpur में एक एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया. लुटेरे इस घटना में करीब नौ लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं.
Hoshiarpur Crime News: पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) जिले से करीब 24 किलोमीटर दूर छोटाला गांव में लुटेरे एक एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने के बाद उसमें से करीब नौ लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की देर रात लुटेरों ने एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह की सैर पर निकले बैंक शाखा के सहायक प्रबंधक अनिल कुमार ने एटीएम को क्षतिग्रस्त देख पुलिस को सूचित किया.
टांडा के पुलिस उपाधीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने के लिए दलों का गठन किया गया है और वह इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल लुटेरों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है.
होशियारपुर में ASI ने खुद को मारी गोली
पंजाब में अपने सीनियर द्वारा कथित रूप से 'अपमानित' किए जाने के बाद एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने बीते दिन एक पुलिस थाने के अंदर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की वजह बताई. होशियारपुर (Hoshiarpur) के हरियाना थाने में तैनात सतीश कुमार ने आरोप लगाया कि टांडा थाने के थाना प्रभारी ओंकार सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान उन्हें गालियां दीं. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "मैंने उनसे कहा कि इस तरह मेरा अपमान करने के बजाय, बेहतर होगा कि उन्होंने मुझे गोली मार दी हो."
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को पंजाब आने का दिया निमंत्रण, मुलाकात के बाद कही ये बात
इस तरह का प्रकरण आया सामने
पूरा प्रकरण इसलिए हुआ क्योंकि कुमार ने आरोप लगाया कि एसएचओ उनके एक जवाब से संतुष्ट नहीं था. उन्होंने दावा किया कि "उन्होंने मुझसे उन मामलों के बारे में पूछा जो अगले दिन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालयों में सुनवाई के लिए निर्धारित थे. मैंने उनसे कहा कि केवल एक मामला है जिस पर मैं काम कर रहा हूं और अन्य मामलों का विवरण संबंधित जांच अधिकारी से मिल सकता है.“ उन्होंने कहा, "उसके बाद उन्होंने मुझे अपमानित किया. वह यहीं नहीं रुके, वह मेरे खिलाफ रिकॉर्ड बुक में शिकायत भी दर्ज कराई."