Punjab Pending Power Bills: पंजाब में सरकारी विभाग करोड़ो रुपए का बिजली बिल दबाए बैठे हैं. बिजली विभाग का इन विभागों से बिल वसूलने में छूट रहा पसीना. पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंजीनियर्स एसोसिएशन के अनुसार पंजाब में सरकारी विभाग बिजली बिल के प्रमुख डिफॉल्टर हैं. इन सरकारी विभागों के अप्रैल 2022 तक 2,366 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया हैं.
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की खराब वित्तीय स्थिति पर चिंता जताते हुए एसोसिएशन की ओर से सोमवार को हुई बैठक में यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को दी गई है. एसोसिएशन ने कहा कि पंजाब सरकार के खिलाफ 9,000 करोड़ रुपये के सब्सिडी बिल भी बकाया हैं.
आगे एसोसिएशन ने कहा कि जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के खिलाफ 1,095 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है. वहीं स्थानीय सरकार के विभाग के खिलाफ 718 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास और पंचायतों और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के खिलाफ 264 करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये बकाया हैं. साथ ही सीवरेज बोर्ड, सिंचाई विभाग और गृह एवं जेल विभाग के खिलाफ 73 करोड़ रुपये, 34 करोड़ रुपये और 19 करोड़ रुपये बकाया हैं.
एसोसिएशन ने कहा कि सरकार को विभागों को उनके बकाया बिजली बिलों के भुगतान के लिए पर्याप्त राशि जारी करनी चाहिए और संबंधित विभाग के प्रभारी सचिव को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिलों का समय पर भुगतान किया जाए.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! पिछले 24 घंटों में आए 735 केस, 3 की मौत