Punjab News: पंजाब में कांग्रेस पार्टी को थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लगातार दूसरे दिन ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे. इसके साथ ही भटिंडा ग्रामीण से विधायक रुपिंदर कौर रुबी (Rupinder Kaur Ruby) ने आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है. रुपिंदर कौर ने आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में फर्क होने के आरोप लगाए.


रुपिंदर कौर रुबी ने मंगलवार रात को ही आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने का एलान कर दिया था. कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद रुपिंदर कौर ने कहा, ''आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही थी. आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी नहीं है. जिस विचारधारा के साथ पार्टी ज्वाइन की थी वैसा देखने को नहीं मिला.''


रुपिंदर कौर ने कांग्रेस ज्वाइन करने की वजह भी बताया. उन्होंने कहा, ''असल में कांग्रेस आम आदमी की पार्टी है. पंजाब के बिजली और पानी के लिए काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी ही आम लोगों के लिए काम कर रही है.''


रुपिंदर कौर के पार्टी छोड़ने की चर्चा थी


बता दें रुपिंदर कौर रुबि ने 2017 में भटिंडा ग्रामीण सीट से 10 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी. रुपिंदर कौर 29 साल की उम्र में ही विधायक बनने में कामयाब हुई थी. पिछले कुछ समय से रुपिंदर कौर ने आम आदमी पार्टी से दूरी बना रखी थी और उनके पार्टी छोड़ने की चर्चा तेज थी.


इसके साथ ही सिद्धू और चन्नी का लगातार दूसरे दिन साथ नज़र आना कांग्रेस पार्टी के बड़ी राहत है. पिछले कई दिनों से दोनों नेताओं के बीच काफी तनाव की स्थिति बनी हुई थी. मंगलवार को चन्नी सरकार ने सिद्धू की मांग को स्वीकार करते हुए एजी एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार किया.


Punjab News: अरविंद केजरीवाल का पंजाब दौरा रद्द हुआ, सोनू सूद ने पार्टी ज्वाइन करने पर तोड़ी चुप्पी