Punjab News: इज़राइल में मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में पंजाब की एक्ट्रेस और मॉडल हरनाज़ कौर संधू ने भारत को एक बार फिर फख्र महसूस करने का मौका दिया है. दरअसल 21 वर्षीय हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 चुनी गई हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने सेकेंड रनर-अप और पराग्वे की नादिया फरेरा को फर्स्ट रनर अप घोषित किया गया है.
खास बात ये है कि भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का ताज 21 साल बाद आया है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को अपने नाम किया था. हरनाज ने पराग्वे और साउथ अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पछाड़ कर मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल अपने नाम कर लिया. संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिआ मेजा ने ताज पहनाया.
मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू ने ये स्टेटमेंट जारी की है
वहीं मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. हरनाज संधू ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि “मैं सर्वशक्तिमान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया. प्रार्थना करने वाले और मेरे लिए ताज की कामना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार.”
अक्टूबर 2021 में बनीं थीं मिस यूनिवर्स इंडिया
बता दें कि मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बना चुकीं हरनाज ने अक्टूबर 2021 में मिस यूनीवर्स इंडिया का खिताब हासिल किया था. हरनाज फिलहाल मास्टर्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल कर रही हैं. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2019 का भी खिताब जीता था. वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना माना चेहरा हैं.
ये भी पढ़ें